26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाथरूम की खिड़की के सरिए तोड़कर यह क्या कर दिया बाल अपचारियों ने? आप भी जानिए

यहां बाल सम्प्रेषण गृह में बाथरूम की खिड़की के सरिए तोड़कर दो बाल अपचारी फरार हो गए। जानकारी मिलते ही सम्प्रेषण गृह में हड़कंप मच गया। वहां तैनात गार्ड को हटा दिया गया है। बाल संरक्षण अधिकारी ने इस संबंध में सदर थाने में प्रकरण दर्ज करया है।

2 min read
Google source verification
chittorgarh

बाथरूम की खिड़की के सरिए तोड़कर यह क्या कर दिया बाल अपचारियों ने? आप भी जानिए

-नौ अगस्त को कोतवाली पुलिस ने किया था सम्प्रेषण गृह के सुपुर्द
-सदर थाने में दर्ज कराया मामला
चित्तौडग़ढ़
यहां बाल सम्प्रेषण गृह में बाथरूम की खिड़की के सरिए तोड़कर दो बाल अपचारी फरार हो गए। जानकारी मिलते ही सम्प्रेषण गृह में हड़कंप मच गया। वहां तैनात गार्ड को हटा दिया गया है। बाल संरक्षण अधिकारी ने इस संबंध में सदर थाने में प्रकरण दर्ज करया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने नौ अगस्त को दो बाल अपचारी को किशोर सम्प्रेषण गृह के सुपुर्द किया था। १४ अगस्त को सायं भोजन का समय होने पर सम्प्रेषण गृह के संरक्षण में रह रहे बालकों को शाम करीब सवा छह बजे बाहर निकाला गया। इस दौरान गार्ड से नजरें चुराकर दो बाल अपचारी बाथरूम में घुस गए। वहां बाथरूम का दरवाजा अन्दर से बंद करने के बाद इन्होंने खिड़की के दो सरिए तोड़ दिए और करीब छह-सात फीट ऊपर से कूदकर वहां से फरार हो गए। इस दौरान वहां तैनात गार्ड रामनारायण गुर्जर को भी बाल अपचारियों के भागने की जानकारी नहीं मिल पाई। शाम को हाजिरी भरने के दौरान सम्प्रेषण गृह से दोनों के भाग जाने की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। सम्प्रेषण गृह एवं किशोर गृह के बाल संरक्षण अधिकारी नवीन किशोर कासरदा ने इस संबंध में सदर थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने सम्प्रेषण गृह से भागे दोनों बाल अपचारियों को अपने संरक्षण में लेने के प्रयास शुरू किए हैं। इधर कासरदा ने बताया कि इस घटनाक्रम के बाद संबंधित सुरक्षा एजेन्सी को पत्र लिखकर अनुभवी गार्ड तैनात करने को कहा गया है। सुरक्षा एजेन्सी ने रामनारायण की जगह अन्य गार्ड तैनात कर दिया है।
कोतवाली पुलिस ने नौ अगस्त को सौंपा था
गौरतलब है कि पांच अगस्त को राणा सांगा बाजार में इलेक्ट्रोनिक कांटे का व्यापार करने वाले सोहनलाल बोहरा व उनका पुत्र अभिषेक सोमवार को अपनी दुकान पर थे। उनकी पुत्री कॉलेज गई हुई थी और पत्नी लीला पड़ोस के मकान में गई हुई थी। तभी दो चोरों ने मकान का चेनल गेट लांघकर अन्दर प्रवेश किया और वहां कमरे का ताला तोड़कर अन्दर घुस गए। चोरों ने मकान के अन्दर दो कमरों में तलाशी लेकर सामान बिखेर दिया और एक कमरे में पूजा स्थल के नीचे दराज में रखी तीन तोला वजनी सोने की झुमकियां, दो अंगूठी व करीब पांच हजार रूपए चुरा लिए थे। इसके बाद चोरों ने कमरे के पीछे की जाली तोड़ दी और मकान के बाहर पीछे खड़े अपने तीसरे साथी को चुराए गए आभूषण व नकदी दे दी। इसी दौरान मकान मालिक बोहरा का पुत्र अभिषेक घर पहुंच गया। उसने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो अन्दर से कुंदा लगा हुआ था। आशंका होने पर उसने बाहर से दरवाजे का कुंदा लगा दिया। वहां से कोतवाली पुलिस ने दो बाल अपचारी को संरक्षण में लिया था।
जाली व सरिए तोडऩे में पारंगत
सम्प्रेषण गृह से भागे दोनों बाल अपचारी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान भी मकान के पिछले हिस्से की जालियां तोड़ दी थी। इसके बाद कोतवाली में भी ऐसा करने का प्रयास करने की जानकारी सामने आई, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की।