
आया तूफान तो यहां गिर गया महंगाई राहत शिविर का टेंट
चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ शहर में मंगलवार को पूरे दिन धूप ने तपाया तो शाम को अचानक बादलों के बीच हुई बरसात ने मौसम को खुशगवार कर दिया। वहीं जिले के आवलहेड़ा, जाशम आदि क्षेत्रों में ओले भी गिरे। तेज हवा के साथ हुई बरसात के कारण चित्तौडग़ढ़ जिले के जाशमा के निकट मालीखेड़ा मॉडल स्कूल में लगा महंगाई राहत शिविर के टेन्ट भी पूरी तरह से जमीन पर गिर गए।
शहर में मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप के कारण गरमाहट रही शाम को बादल छाए और बरसात के बाद मौसम सुहाना हो गया।
कपासन . नगर व आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद तेज हवाओं के बीच एक घंटे तक लगातार हुई बारिश से मंगलवार शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक तेज हवाओं के साथ मूसलाधार वर्षा हुई। सड़कों पर पानी बह निकला, इससे पूर्व तेज धूप एवं उमस से लोग बेहाल हो रहे थे। तेज हवा के चलते पेड़ों की सूखी टहनिया सूखे हरे पत्ते आदि उड़ते रहे।
पारसोली. शाम को तेज अंधड़ और बारिश के दौरान कई जगहों पर पेड़ गिर गए। वही हरपुरा में सत्यनारायण सनाढ्य के निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई। लुहारिया में तेज अंधड़ और बारिश के कारण मार्ग पर पेड़ गिर गए। आसपास में कई पेड़ गिर गए।
पहुंना. कस्बे में शाम छह बजे करीब 15 मिनिट तक बारिश हुई। जिससे सड़कों पर पानी आ गया। बारिश से मौसम में ठंडक आ गई। जाशमा. जाशमा क्षेत्र में 4 बजे हवा के साथ बारिश हुई जिसमें हवा के साथ मक्की के आकार के ओले गिरे और तेज हवा के साथ मकानों के लोहे के चद्दर उड़ गए। वहीं महंगाई राहत कैम्प का टेंट भी गिर गया।
Published on:
17 May 2023 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
