
चित्तौडग़ढ़ में स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में मार्चपास्ट की सलामी लेते मुख्य अतिथि नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी।
चित्तौडग़ढ़. देश का ७२वां स्वाधीनता दिवस जिले में बुधवार को उत्साह एवं देशभक्ति के माहौल के बीच मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। जिला स्तर पर मुख्य समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कृपलानी ने राष्ट्र ध्वज तिरंगा लहराने के साथ परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने मार्चपास्ट की सलामी ली। मार्र्चपास्ट में पुलिस,होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी भी शामिल हुए। समारोह में एडीएम ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। जिले में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली ४८ प्रतिभाओं एवं संस्थाओं का जिला प्रशासन की ओर से सम्मान किया गया। सम्मान मुख्य अतिथि कृपलानी, सांसद सीपी जोशी, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह, जिला प्रमुख लीला जाट व विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या ने प्रदान किया। समारोह में विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों के विद्यार्थियायें ने सामूहिक व्यायाम प्रस्तुतियां भी दी। समारोह में सेन्ट्रल अकादमी विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर, मेवाड़ युनिवर्सिटी, विद्या निकेतन के विद्यार्थियों ने भी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी। समारोह में पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी, बेंगू विधायक सुरेश धाकड़,नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा, उप सभापति भरत जागेटिया, भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडऱी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौैजूद थे।
......................
कृपलानी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
समारोह में नगरीय विकास मंत्री श्रींचद कृपलानी ने केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए लोगों से स्वाधीनता सैनानियों द्वारा देखे गए सपने साकार करने के लिए मिलकर काम करने का आह्ववान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना के माध्यम से ये प्रयास किया जा रहा है कि कोई व्यक्ति बिना छत के नहीं रहे। कृपलानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी नीतियों के कारण आज भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है।
....................
सैनिक स्कूल के बच्चों ने दिखाया साहस और राष्ट्रभक्ति का जज्बा
समारोह में सर्वाधिक सराहना सैनिक स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुति देकर पाई। स्कूल के बच्चे घोड़ो पर सवार होकर हाथ में तिरंगा लेकर सलामी मंच के सामने से गुजरे तो पांडाल करतल ध्वनि से गूंज उठा। जलवा ये तेरा जलवा गीत की गूंज के बीच सैनिक स्कूल के बच्चों ने आकर्षक शारीरिक व्यायाम प्रस्तुति व आग के गोले में से निकलने वाली रामोचंक प्रस्तुुति दी तो पूरे मैदान में तालियों ने थमने का नाम नहीं लिया।
..................
घोड़े के संग नीचे गिरा फिर भी कहा ऑल इज वैल
सैनिक स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति के दौरान मैदान में उस समय कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई जब एक घोड़ा गिर जाने से उस पर सवार बच्चा भी नीचे गिर पड़ा। बच्चें को कोई गंभीर चोट लग जाने की आशंका में मुख्य अतिथि कृपलानी, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह, एसपी चौधरी, सांसद जोशी सहित कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सैनिक स्कूल के अधिकारी भी उस तरफ दौड़े। कुछ ही देर में बच्चा व घोड़े दोनों ही फिर खड़े हो गए। कृपलानी ने बच्चें से पूछा कोंई चोट तो नहीं लगी तो बच्चें ने कहा ऑल इज वैल। घोड़े से गिरने के बावजूद बच्चें ने हिम्मत व देशभक्ति का जज्बा दिखाते हुए उसी घोड़े पर सवार होकर फिर सलामी मंच के सामने से गुजरा। सैनिक स्कूल के रजिस्ट्रार लेफ्टिनेट कर्नल संजय चौधरी ने कहा कि इंदिरा गांधी स्टेडियम में मैदान की स्थिति ठीक नहीं होने से घोड़ा गिरा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को बता दिया गया है कि स्टेडियम में स्थिति नहीं सुधारने पर घुड़सवार प्रस्तुति देना संभव नहीं होगा।
...............
आमजन की भागीदारी का अभाव
स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में जनभागीदारी का अभाव दिखा। ऐसे में आयोजन जनसमारोह की बजाय सरकारी समारोह अधिक प्रतीत हुआ। समारोह में सरकारी अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों के साथ विद्यार्थी ही मुख्य रूप से मौजूद रहे। आमजन के साथ ही प्रतिपक्षी दलों के नेताओं की भी समारोह में भागीदारी नहीं दिखी।
Published on:
16 Aug 2018 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
