
चित्तौड़ रेलवे स्टेशन क्यों हुआ विरान
चित्तौडग़ढ़.पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़-ओरडी.-शंभूपुरा के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण कुछ गाडिय़ों को निरस्त व शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। कई ट्रेनों का संचालन चंदेरिया रेलवेस्टेशन से किया जा रहा है। दोहरीकरण कार्य चंदेरिया रेलवे स्टेशन अच्छी सौगात लेकर आया है। चंदेरिया स्टेशन पर ाइन दिनों यात्रियों की आवक जावक बढ़ गई है। वहीं इधर चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा छाया हुआ है। चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन पर अभी दिनभर में कुछ गाडिय़ां ही होकर गुजर रही है। टिकट खिड़की पर जहां पर दिनभर लाइनें लगी रहती थी वहीं अब ये विरान हो गई है। उल्लेखनीय हैकि दोहरीकरण कार्य के चलते कुछ गाडिय़ों को निरस्त किया तथा कई गाडिय़ा जिनका इंजन बदला जाता है उन गाडियों का संचालन चंदेरिया रेलवे स्टेशन से किया जा रहा है। रेलवे ने शुक्रवार को इस कार्य के चलते शुक्रवार एवं ११ मार्च को जोधपुर-इन्दौर एवं १२ मार्च को इन्दौर-जोधपुर टे्रन को भी निरस्त कर दिया। चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन से चंदेरिया तक आरक्षित यात्रियों को ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई।
Published on:
08 Mar 2019 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
