
वीडियो वायरल हुआ तो नर्सिंग कर्मचारी क्यों हो गया एपीओ
चित्तौडग़ढ़. राजकीय सांवलियाजी जिला चिकित्सालय में रात को मेल मडिकल वार्ड में मेल नर्स के पद पर कार्यरत ओमप्रकाश बलाई शराब के नशे में धुत्त होकर ड्यूटी पर आ गया। नशे में इतना धुत्त था कि उससे सही ढंग से चला फिरा ही नहीं जा रहा था। भर्ती रोगियों के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया।उनका कहना था कि अगर किसी भी मरीज को नशे में गलत दवा या इंजेक्शन दे दिया तो फिर जिम्मेदार कौन होगा। कुछ देर तो अन्य नर्सिंग कर्मचारियों ने समझाइश की लेकिन बाद में बात बिगड़ी देख पीएमओ को सूचना दी गई। उन्होंने अन्य कर्मचारी भंंवरलाल कंडारा को वार्ड में भेज बलाई को घर रवाना कर दिया। नर्सिंग कर्मचारी के शराब के नशे में होने एवं रोगियों को के परिजनों की ओर से नर्सिंग कर्मचारी के प्रति नाराजगी जताने का वीडियों सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। जिसको देखकर चिकित्सालय प्रशासन पर तुरंत कार्रवाई का दबाव बढ़ गया। इसके बाद प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव गुरूवार सुबह जोनल निदेशक के निर्देश पर नर्सिंग कर्मचारी को एपीओ कर मुख्यालय जोनल निदेशक उदयपुर कर दिया।
पौने तीन साल पहले भी हुआ एपीओ
यह पहला अवसर नहीं है जब नर्सिंग कर्मचारी ओम प्रकाश बलाई शराब पीकर ड्यूटी पर आया हो। वह पूर्व में भी इस तरह के मामले में पपीओ किया जा चुका है। इसे शहरी डिस्पेंसरी पर नौकरी के दौरान १४ जुलाई २०१७ को भी शराब पीकर पहुंचा था। जहां पर विधायक चन्द्रभान सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण में इसे पकड़ लिया। बाद में तत्काल इसे एपीओ कर मुख्यालय जयपुर कर दिया गया। इसके बाद जयपुर से इसे जैसलमेर लगा दिया गया। जहां से कुछमाह पूर्व ही वापस चित्तौडग़ढ़ तबादला करा कर आ गया था।
एपीओ कर मुख्यालय किया उदयपुर
नर्सिंग कर्मचारी ओम प्रकाश बलाई के शराब पीकर ड्यूटी पर आने के शिकायत के बाद इस मामले की जानकारी जेडी को दी। उनके निर्देश पर उसे एपीओ कर मुख्यालय उदयपुर कर दिया गया है।
डॉ. दिनेश वैष्णव, पीएमओ, सांवलियाजी चिकित्सालय चित्तौडग़ढ़
Published on:
05 Mar 2020 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
