25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़गढ़

25 घंटे में 17 सौ किलोमीटर तक क्यों घूमती रही पुलिस, आप भी जानिए राज की बात

एनसीबी जोधपुर की ओर से वर्ष 2017 में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में गिरफ्तारी के बाद जिला जेल चित्तौडग़ढ़ से अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद फरार हुए इनामी आरोपी को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसे गिरफ्तार करने के लिए 25 घंटे में करीब 1700 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ी।

Google source verification

चित्तौडग़ढ़
एनसीबी जोधपुर की ओर से वर्ष 2017 में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में गिरफ्तारी के बाद जिला जेल चित्तौडग़ढ़ से अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद फरार हुए इनामी आरोपी को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसे गिरफ्तार करने के लिए 25 घंटे में करीब 1700 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ी।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वर्ष 2017 में एनसीबी जोधपुर ने चित्तौडग़ढ़ जिले में करीब 615 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ पंजाब के पटियाला जिले के बरसा निवासी दर्शन सिंह पुत्र गुलजार सिंह को गिरफ्तार किया था। आरोपी तब से जिला जेल में विचाराधीन बंदी के रूप में बंद था। आरोपी 21 अक्टूबर 2022 को उच्च न्यायालय जोधपुर से स्वीकृत 15 दिन की अंतरिम जमानत पर जिला चित्तौडग़ढ़ कारागृह से रिहा हुआ था। जिसे अंतरिम जमानत अवधि की समाप्ति के बाद पुन: जेल में आत्मसमर्पण करना था पर वह 4 नवंबर 2022 को पुन: जेल नहीं आया। जेल प्रशासन ने इस संबंध में कोतवाली चित्तौडग़ढ़ में प्रकरण दर्ज करवाया था। मामले में उच्च न्यायालय ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर 4 अप्रेल से पहले पुन: जेल दाखिल करवाने के निर्देश दिए। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम ने चित्तौडग़ढ़ से पटियाला व चित्तौडग़ढ़ 25 घंटे में 1700 किलोमीटर की यात्रा करते हुए आरोपी को दिल्ली से मंदसौर जाते समय रास्ते में गिरफ्तार कर लिया।