
वीरभूमि चित्तौडग़ढ़ के सैनिक स्कूल में किस लिए आएंगे रक्षा राज्यमंत्री
चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ सैनिक स्कूल में गुरूवार से शुरू होने वाली दो दिवसीय 49वीं अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रिंसीपल कॉन्फ्रेन्स की तैयारियां तेज हो गई है। इसमें देशभर के सैनिक स्कूलों के प्रिंसीपल शामिल होंगे। कांफ्रेंस का उदï्घाटन सैनिक स्कूल सोसायटी बोर्ड ऑफ़ गवर्नर के चेयरमैन व केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद नाईक करेंगे। सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल राजेश राघव, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एम एच नाशित, उपप्राचार्य लेफ्टिनेंट कमांडर के निर्देशन में कॉन्फ्रेन्स की तैयारियां की जा रही है। स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि कांफ्रेंस में देश के 31 सैनिक स्कूलों के प्राचार्य भाग लेंगे। इस कांफ्रेंस में सैनिक स्कूलों के विकास व शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगीं। कांफ्रेंस में रक्षा मंत्रालय के सयुक्त सचिव अशोक कुमार सिंह, मानद सचिव समित दत्ता गुप्ता, सैनिक स्कूल सोसायटी के निरीक्षण अधिकारी कमोडोर रामबाबू व ग्रुप कैप्टेन पी रवि कुमार आदि भाग लेंगे। आयोजन को लेकर सैनिक स्कूलों में विशेष तैयारियां की जा रही है।
हेलिकॉप्टर से स्कूल में पहुचेंगे नाइक
रक्षा राज्यमंत्री श्रीपाद नाइक सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से सैनिक स्कूल पहुंचेंगे। स्कूल के कैडेट्स उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। वे स्कूल के प्रशासनिक भवन का भी उद्घाटन करेंगे। नाइक का स्कूल पहुंचने पर रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव अशोक कुमार सिंह, मानद सचिव समित दत्ता गुप्ता, अवर सचिव प्रवीन, सैनिक स्कूल सोसायटी के निरीक्षण अधिकारी कोमोंडोर जी रामबाबू, ग्रुप कैप्टन पी रवि कुमार, स्कूल के प्राचार्य कर्नल राजेश राघव, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एमएच नाशित एवं उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कमांडर मनीष चौधरी स्वागत करेंगे।
Published on:
24 Sept 2019 11:28 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
