
किस लिए कराई जाएगी अब औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा ऑडिट
चित्तौडग़ढ़. जिला कलक्टर चेतनराम देवड़ा के अनुसार बिरला सीमेंट के बॉयलर में १५ श्रमिकों के झुलनसे की घटना के बाद प्रशासन गंभीर है एवं ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो इसके लिए गंभीर प्रयास किए जाएंगे। देवड़ा ने शनिवार को कलक्ट्रेट में मीडिया से संवाद में कहा कि वे शीघ्र ही सभी प्रमुख औद्योगिक संगठनों की बैठक बुलाकर उनसे सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद शीघ्र ही जिले के औद्योगिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा ऑडिट भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बिरला सीमेंट हादसे के मामले में पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है तो प्रशासनिक स्तर पर भी जांच चल रही है। जांच अधिकारी की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने चित्तौडग़ढ़ में प्रमुख मार्गो पर आवारा मवेशियों की बढ़ती संख्या एवं इसके कारण हो रही परेशानी पर कहा कि गोवंश को छोटीसादड़ी स्थित नंदी गोशाला में भिजवाने पर विचार चल रहा है। इसके लिए शीघ्र ही अधिकारियों की एक टीम छोटीसादड़ी गोशाला में भेज वहां की व्यवस्था देखी जाएगी। जिला कलक्टर ने कहा कि शहर की सड़कों की दशा शीघ्र सुधारने के लिए नगर परिषद को निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के संकल्प के चलते इस कार्यक्रम में भी इसका उपयोग नहीं किया गया है।
पर्यटकों के रात्रि ठहराव पर रहेगा जोर
जिला कलक्टर ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि चित्तौडग़ढ़ पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो एवं यहां पर्यटकों का रात्रि ठहराव बढ़े। इसके लिए चित्तौडग़ढ़ के समीपवर्ती बस्सी अभयारणय को विकसित करने के साथ अन्य पर्यटन पॉइन्ट भी विकसित करने का प्रयास रहेगा। संवाद के दौरान एडीएम प्रशासन मुकेश कलाल एवं नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त एसपी संचेती भी मौजूद थे।
Published on:
05 Oct 2019 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
