चित्तौडग़ढ़. श्हार एवं जिले ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को दशा माता का पर्व परंपरागत रूप से मनाया गया। महिलाएं दशा माता की पूजा अर्चना स्थानको पर जाकर पीपल के पेड़ एवं दशा माता की पूजा अर्चना कर भोग लगाया तथा कथा श्रवण किया। महिलाएं भोर से ही स्नानध्यान कर तैयार हो समूह में दशामाता के पूजन के लिए पहुंची। इस दौरान पिपल के पेड़ की पूजा की और दशामाता हो हलवे आदि को भोग लगाया और अपने घर एवं परिवार की खुशहाली मांगी। शहर के मधुवन, मीरानगर, सेतीं, छबिला हनुमान मंदिर, गांधीनगर, प्रतापनगर, कुंभनगर आदि क्षेत्रों में सुबह से ही महिलाओं के समूह दशामाता की पूजा अर्चना करते हुए नजर आए। इस दौरान महिलाओं ने समूह में दशामाता की कथा भी सुनी।