
चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान की ओर से रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक ही जगह 18 हजार लोगों को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए गए। यहां शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार अपराह्न आयोजित कार्यक्रम में 64 गेट बनाकर संस्थान के कार्यकर्ताओं ने 18 हजार लोगों को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए।
इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग दुपहिया वाहन लेकर हेलमेट लेने पहुंचे। इस मौके पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में सड़क दुर्घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा था कि हेलमेट हमारे लिए बोझ नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में हर साल पांच लाख दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें डेढ़ लाख लोगों की मौत हो जाती हैं। इस पर चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान ने 18 हजार हेलमेट एक ही स्थान पर वितरित कर विश्व रेकॉर्ड बनाया है। यह जीवन की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा कि तेरह हजार करोड़ रुपए की पीएम विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री ने लॉन्च की है। जिसमें बिना गारंटी ऋण सुविधा दी गई है।
यह भी पढ़ें : एक क्लास ने बना डाला वर्ल्ड रेकॉर्ड, शिक्षा मंत्री और शिक्षा राज्यमंत्री को मिलेगा सर्टिफिकेट
सनातन को लेकर विपक्ष पर हमला
प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीच में एक कड़ी गड़बड़ आ गई, जो सनातन का विरोध करने वाली है। उस कड़ी को पार करना होगा। उन्होंने कहा कि सनातन को कोई खत्म नहीं कर पाया। सनातन तो हमारे दिल और दिमाग में है।
यह रहे मौजूद
समारोह को केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल रूप से संबोधित किया। इस मौके पर जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, भाजपा जिलाध्यक्ष मिठूलाल जाट, विधायक ललित ओस्तवाल, अर्जुनलाल जीनगर, चन्द्रभान सिंह आक्या, श्रीचंद कृपलानी, गौतम दक, भूपेन्द्र सिंह बड़ौली, अशोक नवलखा, मोहब्बत सिंह राठौड़, चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोविन्द गोपाल ईनाणी, रघु शर्मा, श्रवण सिंह राव, भरत माहेश्वरी, हर्षवर्धन सिंह रूद, अनिल शिशोदिया, गौरव त्यागी, विनोद चपलोत व शांति लाल भराड़िया आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Guinness World Records: टूटा 10 साल पुराना वर्ल्ड रेकॉर्ड, 1,25,560 राखियों से बनाई ब्रेसलेट्स की सबसे लंबी चेन
हेलमेट का क्रेज
नि:शुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में लोग दोपहिया वाहन लेकर शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत स्कूल पहुंचे। दोपहिया वाहनों की संख्या हजारों में होने से कई बार जाम लगा। मौके पर पुलिस ने व्यवस्थाएं संभालीं।
स्टेडियम में बने रेकॉर्ड के प्रमाण पत्र सौंपे
सांसद प्रवक्ता अनिल शिशोदिया ने बताया कि इस दौरान 16 हजार ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से और करीब दो हजार ऑफलाइन माध्यम से पंजीयन कर हेलमेट का निशुल्क वितरण का रेकॉर्ड बनाया गया। यहां समारोह में इंडिया वर्ल्ड रेकार्ड व एशिया वर्ल्ड रेकॉर्ड की टीम पहुंचीं। इन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को यहां बनाए गए रेकोर्ड के प्रमाण पत्र सौंपे। बात दें, 16 हजार ऑनलाइन व दो हजार का ऑफलाइन पंजीयन किया गया था
Published on:
18 Sept 2023 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
