11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पानी में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ पहुंचा था चित्तौड़गढ़

www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Chittorgarh

चित्तौड़गढ़। दोस्तों के साथ भ्रमण पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ दुर्ग आए युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनका लाल वापस घर लौटकर नहीं आएगा। हंसी खुशी घर से रवाना हुआ युवक नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में चला गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया।

हादसा देख दोस्तों में मचा हड़कम्प

चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित गोमुख कुंड में डूबने से युवक पानी के आगोश में समा गया। जानकारी के मुताबिक, युवक अपने दोस्तों के साथ भ्रमण पर यहां आया था। इस दौरान नहाने के लिए सभी दोस्त कुंड के पास पहुंचे थे, जहां पर अचानक युवक का पैर फिसल गया। वह कुछ समझ पाता इससे पहले गहरे पानी में चला गया। माजरा देख मौके पर मौजूद दोस्तों के होश उड़ गए। दोस्त उसे बचा पाते लेकिन, पानी में डूबने के बाद उसका पता ही नहीं चल पाया। इस दौरान गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

गोताखोरों की टीम ने चलाया तलाशी अभियान

घटना की सूचना के बाद मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची। इसके बाद गोताखोरों को मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचकर गौताखोरों ने तलाशी अभियान चलाया। एएसआई राजू सिंह ने बताया कि पाली जिले के फालना से 50 सदस्यों का दल भ्रमण करने यहां पहुंचा था। सभी नहाने के लिए गोमुख कुंड पहुंचे थे। इस बीच युवक के पानी के पास जाने से उसका पैर फिसल गया। इससे गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पाली जिले के फालना का निवासी महेंद्र सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक के घर वालों को घटना की जानकारी दी है।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग