21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन स्थानों पर लगाए 166 नए ग्राम विकास अधिकारी

अब जिले के गांवों में तेजी से विका की राह खुलेगी। लंबे समय से ग्राम विकास अधिकारियों के ग्राम पंचायतों में रिक्त चल रहे पदों पर ग्राम विकास अधिकारियों को नियुक्तियां प्रदान की गई है। ऐसे में अब गांवों के काम होंगे और फाइलों में बंद पड़े काम को भी गति मिलेगी।

2 min read
Google source verification
इन स्थानों पर लगाए 166 नए ग्राम विकास अधिकारी

इन स्थानों पर लगाए 166 नए ग्राम विकास अधिकारी

चूरू. अब जिले के गांवों में तेजी से विका की राह खुलेगी। लंबे समय से ग्राम विकास अधिकारियों के ग्राम पंचायतों में रिक्त चल रहे पदों पर ग्राम विकास अधिकारियों को नियुक्तियां प्रदान की गई है। ऐसे में अब गांवों के काम होंगे और फाइलों में बंद पड़े काम को भी गति मिलेगी। गौरतलब है कि पहले एक-एक अधिकारी के पास कई ग्राम पंचायतें दी। ऐसे में विकास कार्यों को करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

इनके लगने से ग्रामपंचायत से जुड़े आमजन के कार्य त्वरित गति से होंगे। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से आयोजित ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा-2021 में चूरू जिला परिषद को कुल 166 नए ग्रामसेवक मिले हैं। जिन्हे जिला परिषद ने जिले की सातों पंचायत समितियों चूरू, सरदारशहर, तारानगर, राजगढ, सुजानगढ, बीदासर, रतनगढ को वहां के रिक्त ग्रामविकास अधिकारियों के पदों के विरूद्ध नियुक्तियां देने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

गौरतलब है कि लंबे समय से ग्रामविकास अधिकारियों की कमी के चलते एक- एक ग्रामविकास अधिकारी के पास दो-तीन ग्रामपंचायतों का अतिरिक्त कार्यभार था। ऐसे में वे किसी भी पंचायत में सुचारू सेवा नहीं दे पा रहे थे। गौरतलब है कि अब तक कुल 135 ने ज्वाइन कर लिया है। शेष की ज्वाङ्क्षनग भी शीघ्र की जानी है।चूरू पंचायत समिति की कुल 40 ग्राम पंचायतों में 22 ग्रामविकास अधिकारियों के पद रिक्त थे। जिनमें से पंचायत समिति चूरू में नए 21 ग्राम विकास अधिकारियों ने कार्यग्रहण कर लिया है। पंचायत समिति चूरू की विकास अधिकारी शर्मिला छल्लाणी ने बताया कि इन ग्रामविकास अधिकारियों को पंचायत समिति में कार्यग्रहण करवाने के पश्चात ग्राम पंचायतें आवंटित कर दी गई है। अजीत चारण को ढाढरिया बणीरोतान, सांवरमल कस्वां को जासासर, विकास कुमार को मोलीसर बड़ा, मनोज कुमार स्वामी को घांघू ग्राम पंचायत आवंटित की गई है।

इसी प्रकार विक्रमङ्क्षसह को झारिया, राकेश गुर्जर को कड़वासर, विक्रमङ्क्षसह गुर्जर को जोड़ी, संध्या को कोटवाद ताल, सरला को श्योपुरा, दमयंति को बालरासर आथूणा, विकास कुमार मीणा को लालासर बणीरोतान, सौरभ गुणावत को रायपुरिया ग्रामपंचायत में लगाया गया है। पूनम माहिच को बूंटिया, मुकेश को दूधवाखारा, विजय कुमार शर्मा को रिबिया, सुरेश कुमार महला को आसलखेड़ी, राजेंद्र प्रसाद को पीथीसर, सुरेश सांवरमल को दूधवामीठा, योगेंद्र ङ्क्षसह को जसरासर, प्रदीप कुमार को लाखाऊ व सुनीता को सिरसला ग्रामपंचायत में जोइङ्क्षनग करने के आदेश दिए गए हैं।
कहां कितने लगाए ग्राम विकास अधिकारी
ब्लॉक संख्या
चूरू 23
सरदारशहर 38
सुजानगढ़ 17
बीदासर 15
तारानगर 10
सादुलपुर 40
रतनगढ़ 23