राजस्थान में सरकारी अस्पताल की लैब में छलकाए थे जाम, अब 2 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त
अस्पताल अधीक्षक डाॅ. दीपक चौधरी ने बताया कि अस्पताल की लैब में शराब पार्टी के मामले में लैब तकनीशियन राजेश गोदारा और लैब सहायक मुकेश कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
चूरू का राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल (फोटो- पत्रिका )
राजस्थान के चूरू जिले के सबसे बड़े राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल की पुरानी सेंट्रल लैब में शराब पार्टी करने वाले लैब तकनीशियन एवं लैब सहायक की अस्पताल प्रशासन ने सेवाएं समाप्त कर दी हैं। अस्पताल की लैब में शराब पार्टी करने के मामले की जांच के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से जांच कमेटी का गठन किया गया था, जिसमें जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों को सेवा मुक्त कर दिया है।
अस्पताल अधीक्षक डाॅ. दीपक चौधरी ने बताया कि अस्पताल की लैब में शराब पार्टी के मामले में लैब तकनीशियन राजेश गोदारा और लैब सहायक मुकेश कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। जांच कमेटी में लैब इंचार्ज डाॅ. नदीम खान, अस्पताल उप अधीक्षक डाॅ. इदरीश खान तथा डाॅ. रमाकांत वर्मा की टीम गठित की गई थी।
प्रिंसिपल से लिया परामर्श
जांच के बाद कमेटी ने रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन को सौंप दी, जिसमें मुकेश कुमार को तुरंत सेवा मुक्त कर दिया था जो एनजीओ से था। वहीं लैब तकनीशियन राजेश गोदारा एमआरएस से था। इसके लिए काॅलेज प्रिंसिपल से परामर्श मांगा गया था। परामर्श मिलने के बाद मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. एमएम पुकार और अस्पताल अधीक्षक डाॅ. दीपक चैधरी की ओर से दोनों की सेवाएं समाप्त की गई हैं।
यह वीडियो भी देखें
निरीक्षण के दौरान था पकड़ा
उल्लेखनीय है कि अस्पताल परिसर में शराब पार्टी करने की शिकायत पर अस्पताल प्रशासन ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान पुरानी सेंट्रल लैब में उक्त दोनों शराब पार्टी करते पाए गए थे, जिस पर अस्पताल प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई की गई।