18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 बेटियों को मिला नया जीवन

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बेटियों के उपचार में परिवार के लिये सहारा बनकर आई है। जिले में पिछले माह हुये उपचार में तीन बेटियों को योजना ने नया जीवन दिया है। बेटियों के चेहरे की मुस्कान ने उनके जीवन के साथ परिवार में खुशियां भर दी हैं।

2 min read
Google source verification
3 बेटियों को मिला नया जीवन

3 बेटियों को मिला नया जीवन

चूरू. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बेटियों के उपचार में परिवार के लिये सहारा बनकर आई है। जिले में पिछले माह हुये उपचार में तीन बेटियों को योजना ने नया जीवन दिया है। बेटियों के चेहरे की मुस्कान ने उनके जीवन के साथ परिवार में खुशियां भर दी हैं। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिये उपचार का सहारा तो वरदान से कम नहीं है। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ने बड़े अस्पताल में उपचार का सपना देखने वाले सामान्य लोगों के लिये बड़ा कदम है। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि रतनगढ़ की 20 वर्षीय बेटी कविता के दिल में छेद होने के कारण वह जल्द ही थक जाती थी। थोड़ी दूर चलने पर भी उसे परेशानी होती। बेटी के उपचार के लिये परिजन परेशान थे। चूरू आरबीएसके के डीआईसी सेंटर पर कविता के परिजनों ने सोशल वर्कर हेमराज व प्रबंधक विजेन्द्र भाटी को बीमारी के बारे में बताया। टीम ने बेटी के उपचार के लिए सभी औपचारिकता पूरी कर जयपुर के मेडिप्लस चिकित्सालय में सम्पर्क किया। कविता के परिजन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जुड़े होने के कारण उसका दिल का ऑपरेशन निशुल्क किया गया। चिकित्सालय के डॉ. राजीव ने बताया कि ऑपरेशन पर करीब दो लाख का खर्च आता है, लेकिन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में उपचार पूरी तरह निशुल्क रहा।

9 वर्ष की तनु की मुस्कान बनी चिरंजीवी
सरदारशहर के निवासी इमरान की नौ वर्षीय बेटी तनु के दिल की बीमारी के होने के कारण परिवार के लोग उपचार के लिये परेशान रहते। परिजनों को आरबीएसके टीम के बारे में बताया गया। टीम ने आरबीएसके टीम के माध्यम से डीआईसी सेंटर पर सम्पर्क किया। महंगे उपचार की बात सुनकर ही परिजनों के चेहरे मुरझा गये। बाद में डीआईसी सेंटर से जयपुर के अपेक्स चिकित्सालय में सम्पर्क किया गया। जयपुर के अपेक्स चिकित्सालय में बेटी तनु का नि:शुल्क उपचार हुआ। ऑपरेशन में करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च हुये, लेकिन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी होने के कारण बेटी का उपचार पूरी तरह नि:शुल्क हुआ।

भूमिका के चेहरे की गांठ नहीं करेंगी परेशान
चूरू के राजगढ़ क्षेत्र के जुगल ङ्क्षसह की बेटी भूमिका के चेहरे पर होंठों के पास गांठ होने के कारण उसे हर समय परेशानी होती थी। परिवार के लोग भी छोटी सी मासूम के चेहरे की गांठ को लेकर परेशान थे। परिनजों ने आरबीएसके टीम से सम्पर्क कर पूरी परेशानी बताई। टीम ने बेटी के उपचार के लिये जयपुर के अभिषेक अस्पताल में सम्पर्क किया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभार्थी परिवार होने के कारण बेटी का पूरा उपचार नि:शुल्क हुआ।