
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सख्ती का रास्ता अख्तियार कर लिया है। विद्यालयों में कम परिणाम देने वाले शिक्षकों को नोटिस की बजाय अब चार्जशीट देने का मन बना लिया है।
जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को बीकानेर निदेशालय में प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई थी। इस बैठक में विभाग के उच्चाधिकारियों ने समस्त डीईओ को इस संबंध में निर्देशित किया है।
इसके तहत यदि किसी भी विद्यालय में किसी विषय का परिणाम 40 प्रतिशत से कम रहता है तो उसे चार्जशीट दी जाएगी। चूरू जिले में ऐसे शिक्षकों की संख्या 323 है। इनमें 316 तृतीय श्रेणी और सात वरिष्ठ अध्यापक शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ने अब इन सभी शिक्षको चार्जशीट देने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
विभाग की ओर से कम परिणाम देने वाले शिक्षकों की भेजी सूची में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, उर्दू, हिंदी, संस्कृत विषय के शिक्षक शामिल हैं।
ब्लॉक शिक्षकों की संख्या
चूरू 65
सुजानगढ़ 82
बीदासर 21
तारानगर 20
रतनगढ़ 51
सरदारशहर 38
सादुलपुर 39
यहां कुछ विषयों में जीरो परिणाम
जिले के सात ब्लॉकों में चार ब्लॉक ऐसे हैं जिनका कुछ विषयों में परिणाम जीरो रहा है। तीन ब्लॉक में एक भी विषय में जीरो नहीं है। इसको विभाग ने भी गंभीरता से लिया है। इसी प्रकार यदि किसी विद्यालय का परिणाम 50 प्रतिशत रहता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी संस्था प्रधान की होगी। उसको भी चार्जशीट दी जाएगी।
विद्यालय में 40 प्रतिशत से कम परिणाम देने वाले तृतीय श्रेणी के शिक्षकों और विद्यालय परिणाम 50 प्रतिशत रहने पर संस्था प्रधानों को चार्जशीट दी जाएगी। निदेशालय ने इस पर निर्णय भी किया है।
तेजपाल उपाध्याय, डीईओ,प्रा. चूरू
Published on:
31 Jan 2017 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
