19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 कारों की भिड़ंत में 4 घायल: हाईवे पर लगा जाम

दूधवाखारा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-52 पर बुधवार अलसुबह 2 कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में 4 लोग गंभीर घायल हो गए। चारों घायलों को राजकीय डीबी अस्पताल में पहुंचाया। यहां डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने इलाज किया। हादसे के बाद सड़क पर खड़ी क्षतिग्रस्त कारों को पुलिस ने क्रेन की सहायता से थाने में खड़ा कराया।

2 min read
Google source verification
2 कारों की भिड़ंत में 4 घायल: हाईवे पर लगा जाम

2 कारों की भिड़ंत में 4 घायल: हाईवे पर लगा जाम

चूरू. दूधवाखारा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-52 पर बुधवार अलसुबह 2 कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में 4 लोग गंभीर घायल हो गए। चारों घायलों को राजकीय डीबी अस्पताल में पहुंचाया। यहां डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने इलाज किया। हादसे के बाद सड़क पर खड़ी क्षतिग्रस्त कारों को पुलिस ने क्रेन की सहायता से थाने में खड़ा कराया। थानाधिकारी अल्का बिश्नोई ने बताया कि बुधवार अलसुबह सूचना मिली कि ढाढर और लाखाउ के बीच 2 कारों में भिड़ंत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। घायलों को निजी वाहनों से चूरू के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। हादसे में सुखविंद्र सिंह, कुलवीर सिंह निवासी मोरमंडी भटिंडा (पंजाब) और मंदीप सिंह व दिलीप सिंह निवासी फतेहाबाद, हिसार (हरियाणा) घायल हो गए। घटना के बाद अस्पताल में मंदीप सिंह और दिलीप सिंह की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उनका इलाज हिसार में करवाने की बात कही तो अस्पताल प्रशासन ने दोनों को हिसार रेफर कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद नेशनल हाईवे-52 पर जाम लग गया। सड़क पर क्षतिग्रस्त खड़ी कारों को हटवाकर रास्ता खुलवाया। थानाधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल पंजाब निवासी चूरू से राजगढ़ की तरफ जा रहे थे, जबकि हरियाणा निवासी घायल राजगढ़ से चूरू की तरफ आ रहे थे। इस दौरान ढाढर और लाखाउ के बीच हादसा हो गया।

बस पलटी, तीन घायल
सुजानगढ़. सारोठिया गांव के पास बुधवार को बस पलट जाने से तीन जने घायल हो गए। सभी घायलों को निजी वाहन से स्थानीय सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ से कातर की ओर जा रही बस सारोठिया गांव से पहले पलट गई। सड़क पर पानी की वजह से नाला धंसा हुआ था, जिसकी वजह से बस पलटी खा गई। घायलों में धुड़ाराम मेघवाल ईंयारा, रामनारायण जाट पारेवड़ा, धरमी प्रजापत बीदासर है। धुड़ाराम को गम्भीर चोट लगने से अन्यत्र रैफर कर दिया गया। अस्पताल में डा. अनुराग गोयल, सुमित खीचड़, रंजीत डाबरिया आदि ने इलाज किया। सदर थाना के हैड कांस्टेबल करनाराम अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घायल धुड़ाराम बुधवार सुबह ही सरकारी अस्पताल दिखाकर वापस बस में गांव जा रहा था।