20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिछड़ गई 40 साल पुरानी शंकर एंड शंकर की जोड़ी

ऐ मेरे दोस्त लौट के आ तेरे बिन जिन्दगी अधूरी है। यह हिन्दी फिल्म का गाना शंकर एण्ड शंकर की दोस्ती पर फिट बैठता है। 40 वर्षों पुरानी दो दोस्तों की अमित जोड़ी एक दोस्त के निधन के बाद अब बिछड़ गई। शहर में दोस्ती की बेजोड़ मिसाल माने जाने वाले शंकर एंड शंकर दोनों गहरे दोस्त थे।

2 min read
Google source verification
बिछड़ गई 40 साल पुरानी शंकर एंड शंकर की जोड़ी

बिछड़ गई 40 साल पुरानी शंकर एंड शंकर की जोड़ी

सरदारशहर. ऐ मेरे दोस्त लौट के आ तेरे बिन जिन्दगी अधूरी है। यह हिन्दी फिल्म का गाना शंकर एण्ड शंकर की दोस्ती पर फिट बैठता है। 40 वर्षों पुरानी दो दोस्तों की अमित जोड़ी एक दोस्त के निधन के बाद अब बिछड़ गई। शहर में दोस्ती की बेजोड़ मिसाल माने जाने वाले शंकर एंड शंकर दोनों गहरे दोस्त थे। दोनों के घर अलग अलग मौहल्ले में जब सुबह दोनों घर से निकलते थे तो शरीर पर पहने सभी कपड़े व अन्य सभी चीजे एक सामान। दोनों जहां एक जैसे कपड़े, अंगूठी, रुमाल, चश्मा, पैन यहां तक की जुराब भी एक जैसे ही पहनते थे। वैसे तो दोनों अलग-अलग जाति से है। एक सिन्धी तो दूसरा अग्रवाल। लेकिन प्रेम सगे भाई से बढ़कर था। पिता का निधन होने पर दोनों एक साथ सिर मुंडवाते थे और दोनों एक जैसे सफेद कपड़े पहनते थे। पिछले 40 वर्षों में कहीं नहीं चूके, मगर एक साथी की मौत ने अब दोनों को अलग-अलग कर दिया। एक दोस्त का शंकरलाल प्रेमानी तो दूसरे का शंकरलाल जैसनसरिया है। दोनों ने एक साथ प्लास्टर ऑफ पेरिस का व्यापार किया तो दोनों की दोस्ती परवान चढ़ती गई। लोग इन दोनों दोस्तों के संस्मरणों को याद करके भावुक हो रहे हैं। अपने जिगरी दोस्त की मृत्यु पर शंकरलाल प्रेमानी ने अपना सिर मुंडवाया है।

बेमिसाल दोस्ती की याद में लगाया पीपल का पेड़
सरदारशहर. बेमिसाल अटूट दोस्ती के पर्याय बने शंकर एंड शंकर में से शंकरलाल जेसनसरिया के निधन पर उनके अनन्य मित्र शंकरलाल प्रेमानी एवं पुत्रों ने मुक्तिधाम दक्षिण में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पीपल का पेड़ लगाया। शवयात्रा में समग्र जेसनसरिया परिवार, विधायक अनिल भंवरलाल शर्मा, सभापति राजकरण चौधरी, शोभाकांत स्वामी, माणकचंद भाटी, मुखराम नाथोलिया, गौरीशंकर कन्दोई, योगेश्वर शर्मा, शम्भूदयाल पारीक, दिनेश गौड़, राजेश पारीक, हंसराज सिद्ध, सुरेश तिवाड़ी, रामलाल सुथार, सुखवीर पारीक, सम्पत राम जंगिड, ओमप्रकाश व्यास, भंवरलाल सोनी, ओमप्रकाश तिवाड़ी, बनवारीलाल जंगिड, दीपक जेसनसरिया, सुबोध सेठिया सहित बड़ी संख्या लोग शामिल हुए।