
सिद्धपीठ सालासर धाम में हर रोज उमड़ रही है श्रद्धा। दूर दराज से हजारों श्रद्धालु सालासर पहुंचकर बाबा के धोक लगा रहे हैं। यहां 22 अप्रेल को चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती के अवसर पर मेला भरेगा।
मंगलवार को बाबा के लख्खी मेले में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा। 50 हजार श्रद्धालुओं ने सालासर पहुचंकर मेला ग्राउण्ड से लाइन में लगकर बालाजी के दर्शन किए।
समाधी पर धोक
दूर दराज से आए हुए श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के बाद संत शिरोमणी बाबा मोहनदास के धूणे व समाधी पर धोक लगा रहे हैं। अपने साथ लाए छोटे बच्चों के जड़ूले उतारकार सुख समुद्धि की कामना भी कर रहे हैं।
पॉलिथीन पर नहीं हुई कारवाई
Published on:
20 Apr 2016 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
