
CHURU- NEWS- पूजा-अर्चना के बाद प्रतिभाओं का सम्मान, सम्मान पाकर खिल उठे चेहरे
विश्वकर्मा जयंती मनाई: विश्वकर्मा पूजा दिवस मनाया, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरित
चूरू. विश्वकर्मा मंदिर प्रबंध समिति चूरू द्वारा ऋषि अंगिरा छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व भगवान विश्वकर्मा के दरबार में विशेष पूजा अर्चना कर विश्वकर्मा पूजा दिवस मनाया। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रकाश राजोतिया की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में जिले से 35 मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की गई। जिसमें 25 सौ रुपए की राशि तथा प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सोहनलाल जांगिड़ ने कहा कि समाज में परिवर्तन के लिए युवाओं को आगे आना होगा। शिक्षा के माध्यम से समाज में परिवर्तन हो सकता है। रामलाल रोलीवाल ने कहा कि समाज में कुरीतियों को मिटा कर शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने चाहिए। इस मौके पर हीरालाल सिलक, किशनलाल काकटिया, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सीताराम जांगिड़, डॉक्टर बैजूराम राजोतिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के मंत्री नरोत्तमलाल मिषण, प्रभुदयाल राजोतिया, लीलाधर राजोतिया, विनोद कुमार जांगिड़, महेश कुमार आदि उपस्थित थे।
जांगिड़ समाज की 121 प्रतिभाओं का सम्मान
सरदारशहर. सूबेदार कुएं के पास श्रीविश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा पूजा दिवस समारोह पूर्वक मनाया। प्रात: विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना एवं पंचकुंडीय हवन के पश्चात दिनेश राजोतिया की स्मृति में सागरमल राजोतिया परिवार के सौजन्य से प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान उपखंड अधिकारी पवन कुमार सुथार के मुख्य आतिथ्य एवं तारानगर भाजपा नेता राकेश जांगिड़ की अध्यक्षता में किया। सम्पतराम जांगिड़ ने बताया कि कक्षा 10 एवं 12 में गत बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत व महाविद्यालय स्तर पर 65 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों व व्यावसायिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 121 विद्यार्थियों, युवक-युवतियों का सम्मान किया। इस अवसर पर विश्वकर्मा मंदिर कार्यसमिति अध्यक्ष चंपालाल मिशन, मंत्री लालचंद लदोया, व्यवस्थापक कुलदीप कचोरिया, कोषाध्यक्ष विजयकुमार पालीवाल, युवा मंच अध्यक्ष राजकरण राजोतिया, पूर्व अध्यक्ष बनवारी लाल राजोतिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम सहसंयोजक सचिन जांगिड़ ने आभार व्यक्त किया।
सादुलपुर. आशा देवी आईटीआई महाविद्यालय में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। अध्यक्षता संस्था निदेशक डॉ कौशल पूनिया ने की। पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य इंजीनियर राजन प्रसाद ने विश्वकर्मा जयंती का महत्व बतायामहत्वता पर प्रकाश डाला तथा बताया कि वर्तमान में औद्योगिक प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक है संस्था निदेशक डॉ कौशल पूनिया ने संस्थान में अध्ययनरत समस्त प्रशिक्षणार्थियों को पर्व की बधाई दी कार्यक्रम के दौरान आशा देवी बी एड महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विजय सारस्वत आदि उपस्थित थे।
रतनगढ़. भगवान विश्वकर्मा पूजा पर जांगिड़ समाज भवन रतनगढ़ में प्रतियोगिताएं हुई। जांगिड़ समाज भवन प्रबन्धन समिति की ओर से आयोजित प्रतियोगिताओं में 36 प्रतिभागी शामिल हुए। मेहंदी में कविता बोदलिया, सरिता अडी़चवाल, कीर्ति अड़ीचवाल, रंगोली में श्रुति सीलक, पारूल राजोतिया, पूजा अड़ीचवाल, चित्रकला (छात्र वर्ग) में हिमांशु रोसावां, प्रशान्त राजोतिया, वन्दित रोलीवाल, चित्रकला ( छात्रावर्ग) में उमा बूढ़ल, प्रियंका अडी़चवाल, प्रियांशी अड़ीचवाल ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका राज राजोतिया, सुनीता सिलक, सरला राजोतिया ने निभाई। कार्यक्रम में सांवरमल, राधेश्याम बरवाडिय़ा, मुकेश, कैलाश राजोतिया, दिलीप रोलीवाल ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संयोजन बनवारीलाल सिलक ने किया। रात्रि में भगवान विश्वकर्मा का जागरण तथा शनिवार को विश्वकर्मा पूजा व विश्वकर्मा कथा का वाचन किया गया। विजेता प्रतिभागियों का पुरस्कारदेकर सम्मान किया गया।
Published on:
18 Sept 2022 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
