सादुलपुर.जिले के चुबकिया ताल गांव की निवासी ऐश्वर्या शिवराण ने 2016 के फेमिना मिस इण्डिया के फाइनल में स्थान बना लिया है।शिवराण गत वर्ष दिल्ली के मिस क्लीन एंड क्लीयर रह चुकी है। गांव के शिक्षक संतोष शर्मा ने बताया कि एक साल से भी ज्यादा लम्बा समय और देश की 18 शहरों में चली चयन प्रक्रिया के बाद मुम्बई में हुए समारोह में ऐश्वर्या का फाइनल लिस्ट में नाम घोषित किया गया है। नौ अप्रेल को मुम्बई में होने वाले ग्रांड फिनाले में शिवराण बॉलीवुड की हस्तियों के बीच भाग लेंगी।