19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

VIDEO- और … देखते ही देखते बाजार में धूं-धूं कर जलने लगी दुकान

चूरू. सरदारशहर. घंटाघर के पास आथुणा बाजार में दुर्गादत्त प्रदीप कुमार की दुकान में रविवार को सुबह 9 बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर आसपास के दुकानदार भी घबरा गए। आग में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

Google source verification

चूरू

image

Vijay

Feb 20, 2023

आथुणा बाजार की घटना
फायर बिग्रेड की दो दमकल, पुलिस व नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे
चूरू. सरदारशहर. घंटाघर के पास आथुणा बाजार में दुर्गादत्त प्रदीप कुमार ङ्क्षसघानिया की दुकान में रविवार को सुबह 9 बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर आसपास के दुकानदार भी घबरा गए। आग में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकान के प्रदीप ने बताया कि हमारी प्रदीप एंड संस के नाम से परचून की दुकान है। रविवार सुबह 9 बजे अचानक आग लग गई। इस दौरान उसके पिता दुकान में अकेले थे। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग दौड़कर आए और फायर बिग्रेड तथा पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में फायर बिग्रेड की दो दमकल, पुलिस जाब्ता एवं नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयासों में जुट गए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जल गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष राजकरण चौधरी, व्यापारी उद्योग संघ के अध्यक्ष शिवरतन सर्राफ, डीवाईएसपी नरेंद्र शर्मा, सीआई सतपाल विश्नोई, सुरेन्द्र सर्राफ आदि ने घटना की जानकारी ली।