26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार लाख रुपए में बिकी बाल कलाकारों की कलाकृतियां

जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने कहा कि पुलिस व समाज में आपसी समन्वय एवं जुड़ाव पैदा करने के लिए आमजन में सकारात्मक सोच की अवधारणा का निर्माण करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
चार लाख रुपए में बिकी बाल कलाकारों की कलाकृतियां

चार लाख रुपए में बिकी बाल कलाकारों की कलाकृतियां

चूरू. जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने कहा कि पुलिस व समाज में आपसी समन्वय एवं जुड़ाव पैदा करने के लिए आमजन में सकारात्मक सोच की अवधारणा का निर्माण करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। कलक्टर मंगलवार को पुलिस लाइन स्टेडियम चूरू में आयोजित चूरू पुलिस, फिल्मस्तान एवं संप्रीति संस्थान की ओर से कम्यूनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत एक नवाचार चूरू पुलिस लॉकडाउन कॉन्टेस्ट पुरस्कार वितरण समारोह एवं आर्ट गैलरी प्रदर्शनी व विक्रय कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बाल कलाकारों की कलाकृतियां देश-विदेश में चूरू का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने बाल कलाकारों द्वारा कलाकृतियों की बिक्री राशि में से 25 प्रतिशत राशि सीएम कोविड-19 रिलीफ फण्ड में देने पर धन्यवाद दिया। भामाशाह पंकज सुराणा द्वारा कलाकृतियां खरीद कर सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया। कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश दडिय़ा ने आर्ट गैलेरी का अवलोकन किया। उन्होंने भामाशाह पंकज सुराणा के सहयोग की सराहना की और कहा कि कला की कीमत नहीं आंकी जाती। सुराणा द्वारा बाल कलाकारों की कलाकृतियों को 4 लाख रुपए में खरीदा। इसमें से कलाकारों की कुल एक लाख रुपए सीएम कोविड-19 रिलीफ फण्ड में सहयोग राशि के रूप में जमा कराया जाएगा। शेष 3 लाख रूपये कलाकारों को कलाकृतियों की कीमत प्रदान की गई है। कलाकार रितु शर्मा ने प्रतियोगिता में जीती 25 हजार की राशि सीएम कोविड-19 रिलिफ फंड में जमा कराने की घोषणा की। उपखण्ड अधिकारी अभिषेक खन्ना, पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कार्मिक, अनिल देशमुख, सीओ (सिटी), बाल कलाकार एवं उनके परिजन उपस्थित थे। संचालन मुदित तिवाड़ी ने किया।