14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि विकास के संवाहक थे आर्य

वीर तेजा मंदिर में कुंभाराम आर्य की जयंती मनाई

2 min read
Google source verification
churu news

churu photo

चूरू.

सैनिक बस्ती स्थित वीर तेजा मंदिर में रामनाथ कस्वां की अध्यक्षता में चौधरी कुंभाराम आर्य की जयंती मनाई गई।
वर्गचेतना सेमिनार में प्रतिनिधियों ने कुंभाराम आर्य को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्य वक्ता प्रो. हनुमान इशराण ने बताया कि चौधरी कुंभाराम के राजनैतिक जीवन की शुरुआत बीकानेर रियासत के निरंकुश राज एवं सामंती शासन के उत्पीडऩ के विरोध से हुई। उन्होंने बताया कि चौधरी कुंभाराम किसान वर्ग केवल खेती करने वालों को नही बल्कि उन सभी जाति समुदाय के लोगों को मानते थे, जो अपने हाथ पैरों की मेहनत व पसीने की कमाई से अपने परिवार का पालन करते थे।


सेमिनार में महावीर नेहरा, भंवरलाल कस्वां, कृष्ण जानू, संत ध्यान नाथ, प्रेमाराम गेट, अमरचंद पूनिया, हरफूल भांभू, जितेंद्र बाबल व फूलचंद मेघवाल ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर ओमप्रकाश रणवां, शीशपाल बुडानिया, चिमनाराम कालेर, चंदगीराम दूत, प्रताप इशराण, महेंद्र सिहाग, सुरेश फगेडिय़ा, रामवतार भांभू, दीपचंद राहड़, राकेश मोटसरा, शाहरुख खान , मनोज गढ़वाल, सागरमल बाबल, रणवीर लोहसना, किशनाराम बाबल, देवेंद्र, सूर्यप्रकाश ढाका, कपिल बुरडक आदि मौजूद थे। संचालन दिलीप सरावग ने किया। इसी प्रकार रावतराम आर्य के निवास पर चौधरी कुंभाराम आर्यकी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में रावतराम आर्य ने कहा कि कुंभाराम किसानों के मसीहा थे। इस मौके पर अमीलाल कस्वा, जिप सदस्य मोहनलाल आर्य, नरेंद कंवल, भगवानाराम बाकोलिया, ओंकारमल वाल्मीकि, महावीर सूणिया, सेवाराम निर्मल, महावीर धानिया आदि मौजूद थे।


किसानों के मसीहा थे चौधरी आर्य


तारानगर.

अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा की ओर से गुरुवार को किसान नेता चौधरी स्व. कुम्भाराम आर्य की जयंती मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने आर्य की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। महासभा के जिला प्रभारी डा. विकास बेनीवाल ने कहा कि आर्य किसानों के मसीहा थे। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन किसान हित में लगा दिया। इस मौके पर दिवाकर शर्मा, रोहित सहारण, दौलतराम कस्वा, नितेश चौधरी, महेन्द्र चौधरी, मोहित बेनीवाल, दिनेश पूनिया, रवीन्द्र, मुकेश प्रजापत, महेश आदि मौजूद थे।