
चूरू. अगुणा मोहल्ला स्थित श्याम मंदिर में मंगलवार को फाल्गुन महोत्सव आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया।
रात्रि जागरण में अनिल जोशी एण्ड पार्टी सीकर, अंजना आर्य नई दिल्ली व टिना शर्मा ने गणेश वंदना कर बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने बाबा श्याम के दरबार में मची रै होली..., मोर छड़ी लहराई रे..., आज मेरे श्याम पधारे है..., म्हारा प्यारा गजानंद आजयो रे... की प्रस्तुति दी।
मंदिर में विभिन्न देवी देवताओं की झांकी सजाई गई। आयोजन को सफल बनाने में जगत पुजारी, मोहनलाल नागवान, ओमप्रकाश माटोलिया, मनोहरलाल नागवान, नंदकिशोर धरड़ ने सहयोग किया। संजय जमालपुरिया ने फूलों से बाबा श्याम का श्रृंगार किया। इधर सांडवा में श्याम परिवार की ओर से श्याम बाबा मंदिर में भजन संध्या आयोजित की गई। मंदिर में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। श्याम बाबा का विशेष शृंगार किया गया। कलाकार मनीष गर्ग ने श्याम वंदना के साथ गणपति व हनुमान वंदना प्रस्तुत की।
उदयपुर के मधुबाला राव ने चंग पर फाल्गुन गीत, सिमरन पंजाबी व लछमी पंजाबी ने 'कण कण में बास है जिसका, तिहुंलोक पे राज है उसका...Ó जैसे भजन प्रस्तुत किए। अमरचन्द कालरू ने खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया..आदि भजन प्रस्तुत किए। श्याम परिवार के अध्यक्ष जुगल किशोर देरासरी, राधेश्याम पांडिया, रमेश पांडिया, केशर जाखड़, पंचायत समिति सदस्य महेश तिवाड़ी, वार्ड पंच बनवारी बोहरा, लालचन्द सोनी, आरएसएस चूरू के प्रवक्ता मोहन सिंह आदि मौजूद थे। जिले के सांखू फोर्ट कस्बे में फाल्गुन द्वादशी पर निशान शोभा यात्रा निकाली गई। साईं गोशाला से शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ मुख्य बाजार से होते हुई श्याम हनुमान मंदिर पहुंची। यात्रा का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया। पुजारी मांगीलाल शर्मा ने पूजा अर्चना करवाई। सुभाष शर्मा, गोशाला सचिव भंवरलाल गोस्वामी, किशोरलाल मोहता, मोती लाल, भवानीशंकर कारगवाल, सुमेर निमीवाल, लोकेश सोनी, इंदू मरोलिया, वीरेंद्र सिंह तंवर आदि मौजूद थे। इसी प्रकार सुजानगढ़ में भोजलाई बास स्थित श्याम बाबा मंदिर में आयोजित 56 वें श्याम महोत्सव के तहत सोमवार रात भजन संध्या हुई। व्यवस्थापक पवन जोशी ने बताया कि मांडेता आश्रम के महन्त कानपुरी के सानिध्य में सांवरमल कत्थक ने गणेश वंदना से भजन का शुभारम्भ किया। सांवरमल ने कीर्तन की है रात बाबा...सहित अनेक भजन प्रस्तुत किए। सीताराम वर्मा, संतोष कत्थक, महन्त कानपुरी, अंकित शर्मा ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा सरदारशहर, बीदासर, तारानगर सहित अनेक कस्बों में बाबा श्याम को रिझाने का प्रयास किया गया। भजनों पर श्रोता झूम उठे।
Published on:
28 Feb 2018 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
