
सरदारशहर के लेडीज मार्केट में हवेली का गिरा छज्जा- फोटो पत्रिका
राजस्थान के सरदारशहर में सोमवार हुई तेज हुई बारिश दौरान लेडीज मार्केट में बड़ा हादसा हो गया। यहां की एक हवेली का छज्जा गिरने से 5 लोग मलबे में दब गए, जिनमें 3 की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब बारिश हो रही थी और कुछ लोग बारिश से बचाव के लिए प्रयास कर रहे थे।
बरसात से भीगने से बचने के लिए उदासर बीदावतान के निराणाराम पुत्र किशनाराम पूनियां तथा साथी छज्जे के नीचे खड़े हो गए, जबकि छज्जे के नीचे दुकानों में लोग काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक छज्जा गिर गया।
हवेली की छज्जा गिरने से निराणाराम पूनिया, नीरू सैनी पुत्र चांद माली, हनुमान दाधीच उम्र 35, महेंद्र सैनी निवासी सरदारशहर व सारसर निवासी श्योलाराम मलबे के नीचे दबने से घायल हो गए। आसपास के व्यापारियों ने सभी घायलों को मलबे से निकाल कर राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर चिकित्सकों ने निराणाराम को मृतक घोषित कर दिया।
हवेली का छज्जा गिरने से मलबे में दबे गंभीर रूप से घायल हनुमान दाधीच व महेन्द्र सैनी को प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया, जिनकी पीबीएम अस्पताल बीकानेर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह वीडियो भी देखें
हादसे के बाद लेडीज बाजार में काफी भीड़ जुट गई। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल उन्हें अस्पताल भिजवाया। सोमवार सुबह हुई करीब 49 एम एम बारिश के चलते शहर के मुख्य मार्गों पर जलभराव हो गया, जिससे घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में परेशानी उठानी पड़ी। अस्पताल में मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।
घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया। मौके पर लोगों के सहयोग से पुलिस और प्रशासन की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि शहर में कई हवेलियां 70 से लेकर 100 साल पुरानी हो चुकी हैं। बरसात के दिनों में ये जर्जर हवेलियों गिर सकती हैं। ऐसे में नगरपरिषद को इन हवेलियों को चिन्हित कर सुरक्षित गिराने के प्रयास करने चाहिए, ताकि संभावित हादसे से बचा जा सके।
Updated on:
25 Jun 2025 12:34 pm
Published on:
23 Jun 2025 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
