29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां में मूसलाधार बारिश से हाल बेहाल, 1 बच्चे की मौत, ग्रामीण अंचल में बाढ़ जैसे हालात, कलक्टर ने की अपील

जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर ने लोगों से लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर जलभराव वाले स्थानों, बिजली के खंभों और तारों से दूर रहने का अनुरोध किया है।

3 min read
Google source verification
baran rain

बारां में मूसलाधार बारिश के बाद भरा पानी। फोटो- पत्रिका

राजस्थान में बारां जिले में सोमवार को मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के कारण बारां शहर में प्रताप चौक, मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, सदर मार्केट, अस्पताल रोड बारिश से जलमग्न हो गए। इन स्थानों पर ढाई से तीन फुट जलभराव हो गया। वहीं मांगरोल में दीवार ढहने से एक मासूम की मौत हो गई।

सड़कें दरिया बनीं

सुबह से हो रही बारिश के कारण अन्नपूर्णा नगरी की सड़कें दरिया बन गईं। वहीं निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। वहीं भंवरगढ़ कस्बे सहित आसपास ग्रामीण अंचल में देर रात शुरू हुआ बरसात का दौर लंबे समय तक जारी रहा। मूसलाधार बरसात के कारण भंवरगढ़ कस्बे सहित आसपास ग्रामीण अंचल में बाढ़ जैसे हालात नजर आने लगे हैं। कस्बे की कई निचली बस्तियों के घरों में पानी घुस गया। इसके चलते घरेलू समान भीग गए।

तालाबों पर चली चादर

पुरानी पंचायत रोड पर स्थित कई दुकानों में पानी भरने के कारण दुकानदार परेशान होते नजर आए। इधर लगातार हो रही बरसात के बाद क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े तालाबों में चादर चलने लगी है। कस्बे की गेबी तलाई की पाळ टूटने के कारण थाना परिसर सहित कस्बे की तात्या टोपे चौराहे की बस्ती में पानी का भराव हो गया। थाना परिसर में पानी भरने के कारण पुलिस का रिकॉर्ड भी भीग गया। वहीं परिसर में 3 से 4 फीट पानी का भराव होने से परिसर में लगे वाटर कूलर सहित अन्य कई सामान बहते हुए दिखाई दिए।

बेगमती बस्ती में नहीं जले चूल्हे

बेगमती बस्ती के कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले। बस्ती निवासी गोवर्धन नागर, नाथु लाल नागर सहित अन्य लोगों ने बताया कि बरसात का दौर शुरू होते ही हर साल यही स्थिति बनती है। इधर पहली बार थाना परिसर में इतने बड़े पैमाने पर पानी भरा है। 10 घंटे से भी अधिक समय से कस्बे की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप होने के कारण जलापूर्ति बाधित रही। बरसात के कारण भंवरगढ़ कुंदा, भंवरगढ़ बोरेन, भंवरगढ़ नारगढ़ मार्ग कई घंटे तक अवरुद्ध रहे।

यह वीडियो भी देखें

वहीं जिले के नदी-नाले भी उफान पर हैं। कालीसिंध की पुरानी पुलिया से पानी बह गया। वहीं परवन और पार्वती नदिया भी बारिश के पानी से उफान पर हैं। उधर जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर ने लोगों से लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर जलभराव वाले स्थानों, बिजली के खंभों और तारों से दूर रहने का अनुरोध किया है।

दीवार ढही, एक बच्चे की मौत, एक घायल

मांगरोल में भारी बारिश के कारण मीठे कुएं के बाग की दीवार ढहने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर घायल हो गया। घटनाक्रम के अनुसार सोमवार को भारी बरसात हुई तो बाग की दीवार के सहारे रोड पर पानी भर गया। बच्चे उसमें खेलने लगे। इस बीच लगातार जलभराव के कारण बाग की दीवार गिर गई, इससे दो बच्चे मलबे में दब गए। दीवार में दबने से मोहम्मद अंसार (13) पुत्र मोहम्मद ताहिर की मौके पर ही मौत हो गई। वहां अंसार का भाई मोहम्मद आमिर (11) गंभीर रुप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें- मेघगर्जन, वज्रपात, भारी या फिर अति भारी बारिश, जानिए मानसून को लेकर 27 जून तक IMD की बड़ी भविष्यवाणी


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग