
सुजानगढ़. समारोह में सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र व बिन्दु कंवर को सम्मानित करते मुख्य अतिथि राठौड़।
गोपालपुरा गांव में राव बीदा राठौड़ संस्थान की ओर से बीदा जयंती समारोह
210 गांवों के राजपूत समाज के लोग हुए एकत्रित
चूरू. सुजानगढ़. 210 गांवों के राजपूत समाज के लोग सोमवार को राव बीदा राठौड़ संस्थान की ओर से गोपालपुरा में बीदा राठौड़ की 580वीं जयन्ती समारोह में जुटे। जहां पर समाज के जनप्रतिनिधियों, प्रतिभाओं व नव नियुक्त कार्मिकों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेन्द्रङ्क्षसह राठौड़ ने सरपंच सविता राठी की प्रशंसा की और कहा कि लोकतंत्र की सही तस्वीर गोपालपुरा में देखने को मिलती है। राठौड़ ने मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से ईडब्लूएस में किए सरलीकरण की तरह केन्द्र सरकार भी अपनाकर लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पहले तलवारों के बल पर शासन चलते थे लेकिन आज बटन के दम पर राज चलते है इसलिए बटन दबाने में हिचकिचाहट नहीं करें। विधायक मनोज मेघवाल ने सालासर, डूंगर बालाजी, कृष्ण मृग अभयारण्य ताल छापर को मिलाकर पर्यटक ²ष्टि से विकसित करने की मांग की। संस्थान अध्यक्ष व हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश करणीङ्क्षसह ने बीदाजी के लिए पेनोरमा बनवाने की बात रखी। उन्होंने कहा कि रतनगढ़ में छात्रावास के लिए आमसभा में स्वीकृति मिल चुकी है। इससे पहले सरपंच राठी, गनोड़ा की बिन्दु कंवर, महामंत्री सुमेरङ्क्षसह ठठावता, करणीङ्क्षसह, एडवोकेट विजेन्द्रङ्क्षसह, सम्पतङ्क्षसह मींगना, सुरेन्द्रङ्क्षसह सहित अन्यो ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर भामाशाह मेघराजङ्क्षसह ने 15 लाख रुपए, आशुङ्क्षसह शुरपुरा ने 5 लाख रुपए, बिन्दु कंवर ने 1.20 लाख रुपए, शमशेरङ्क्षसह, करणीङ्क्षसह, स्वरूपङ्क्षसह, सुमेरङ्क्षसह ने एक-एक कमरा छात्रावास में बनाने की घोषणा की। संचालन कर रहे मनोहरङ्क्षसह मींगना ने बताया कि 10 भामाशाह, 150 नव नियुक्त कार्मिको, 50 जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। जनप्रतिनिधियों में 12 रतनगढ़, 20 बीदासर व 10 सुजानगढ़ क्षेत्र के शामिल है। चेयरमैन राठौड़ ने बीदासर सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेन्द्रङ्क्षसह राठौड़, उच्छव कंवर, पंचायत समिति सदस्य हिम्मतङ्क्षसह मालासी व विक्रमङ्क्षसह चरला, पवनङ्क्षसह, उपाध्यक्ष सम्पतङ्क्षसह आदि को प्रमाण पत्र, साफा व शॉल, स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इससे पूर्व राव बीदा राठौड़ को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई, रविवार रात को कवि सम्मेलन व ग्राम समिति सदस्यों की बैठक हुई।
छात्रावास को लेकर पक्ष-विपक्ष
समारोह में रतनगढ़ के छात्रावास को लेकर साज के लोग दो धड़ो में बंटे नजर आए। जब महामंत्री ठठावता ने पक्ष में समर्थन मांगा तब काफी हाथ खड़े हुए लेकिन इसके बाद दूसरे धड़े की ओर से पडि़हारा के जयङ्क्षसह ने संस्थान के कार्यकर्ताओ पर मनमानी का आरोप लगाए ओर कहा कि चुनाव सही ढ़ंग से होने चाहिए। पक्ष-विपक्ष को भांपते मुख्य अतिथि ने भी दो धड़ों को लोकसभा व राज्यसभा बताते हुए तंज कसा।
Published on:
31 Jan 2023 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
