19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

VIDEO: बिजली तंत्र का उड़ा फ्यूज, निगम को 70 लाख की चपत

आंधी-तूफान, बारिश के कारण चूरू जिले में बिजली तंत्र का फ्यूज उड़ गया। जिला मुख्यालय पर शहर के कई इलाकों में ही बिजली गुल रही। जबकि, ग्रामीण क्षेत्र का 40 प्रतिशत इलाके में भी बिजली गुल रही। ऐेसे में कई 11 घंटे तो कहीं इससे भी देर बाद बिजली आपूर्ति को हाल किया जा सका।

Google source verification

चूरू. Churu Weather Report आंधी-तूफान, बारिश के कारण चूरू जिले में बिजली तंत्र का फ्यूज उड़ गया। जिला मुख्यालय पर शहर के कई इलाकों में ही बिजली गुल रही। जबकि, ग्रामीण क्षेत्र का 40 प्रतिशत इलाके में भी बिजली गुल रही। ऐेसे में कई 11 घंटे तो कहीं इससे भी देर बाद बिजली आपूर्ति को हाल किया जा सका। परेशान लोगों के इंजीनियरों और टोल फ्री नम्बर पर फोन घनघनाते रहे। चूरू जिले की बात करें तो लाखों रुपए के विद्युत उपकरणों का नुकसान हुआ। कई जगहों पर तो सर्विस लाइन बदलनी पड़ी है। शहर में तो ज्यादातर पोल, ट्रांसफार्मर बदल दिए गए, लेकिन ग्रामीण इलाकों में कई जगह बिजली सप्लाई बाधित ही रही। अंधड के कारण रूपटॉप सोलर पैनल क्षतिग्रस्त हो गए। छत और खेतों में लगे सोलर पैनल उखड़ गए। तेज हवा के कारण कई जगह तो उड़कर दूसरी जगह जा गिरे। कई इलाकों में तो स्टेंड सहित पैनल नीचे आ गिरा। पूरे जिले के नुकसान की बात करें तो निगम को 70 लाख रुपए से अधिक की चपत लगी है। निगम से मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार जिले में कुल 625 विद्युत पोल, तीन पीएच के 20 ट्रांसफार्मर तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि सादुलपुर का लंबोर जीएसएस पूरी तरह से खुर्द-बुर्द हो चुका है। इस जीएसएस से जुड़े गांवों को बिजली समस्या से जूझना पड़ रहा है। इधर शुक्रवार रात आए तेज तूफान के कारण कलेक्टे्रट स्थित स्टोर कार्यालय की दीवार भी भरभराकर गिर गई। गनीमत रही की अवकाश के कारण कोई हादसा नहीं हुआ। इसी प्रकार चूरू के कालेरा बास निवासी राजेंद्र कल्ला ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 5 बजे ख्यालीराम सर्वा के घर कमरे में लाइट की एमसीवी पर आकाशीय बिजली गिरी। जिससे कमरे की बिजली की फिङ्क्षटग जल गई। पास में स्थित किचन की खिड़की और दरवाजे टूट गए। इधर एसई एमएम ङ्क्षसघवी ने बताया कि निगम कार्मिकों की ओर से पोल, ट्रांसफार्मर आदि को ठीक करने का काम तेज गति के साथ किया जा रहा है। तूफान के कारण निगम को 70 लाख 49 हजार 881 रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है।

निगम को कहां कितना हुआ नुकसान

& चूरू शहर में आठ पीसीसी पोल, तीन पीएच ट्रांसफार्मर
& चूरू ग्रामीण में 72 पीसीसी पोल
& तारानगर में 48 पीसीसी पोल, दो तीन पीएच के ट्रांसफार्मर
& साहवा में 152 पीसीसी पोल क्षतिग्रस्त हो गए।
& सरदारशहर ग्रामीण में दस पीसीसी पोल
& ओएण्डएम भादासर में 90 पीसीसी पोल और तीन पीएच के चार ट्रांसफार्मर
& ओएण्डएम भानीपुरा में 90 पीसीसी पोल, तीन पीएच के चार ट्रांसफार्मर
& एईएन ओएण्डएम सादुलपुर में 20 पीसीसी पोल क्षतिग्रसत हुए।
& एईएन सादुलपुर ग्रामीण 57 पीसीसी पोल, तीन पीएच के तीन ट्रांसफार्मर और एक 33 केवी जीएसएस क्षतिग्रस्त
& रतनगढ़ ओएण्डएम में दो पीसीसी पोल क्षतिग्रस्त हुए।
& रतनगढ़ ग्रामीण में 28 पीसीसी पोल
& राजलदेसर ग्रामीण में 48 पोल क्षतिग्रस्त हुए, तीन पीएच के चार ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए।
& निगम ने 70 लाख रुपए के नुकसान का आंकलन किया है।