30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाल जोड़े की जगह कफन में विदाई, भीषण सड़क हादसे में युवती की दर्दनाक मौत, 28 नवंबर को होनी थी शादी

Rajasthan Road Accident: उसको घर से लाल जोड़े में विदा होना था। पूरा परिवार तैयारी में जुटा था। इससे पहले देवी-देवताओं की धोक लगानी थी, लेकिन किसे पता था कि यह दुल्हन बनने वाली उनकी बेटी की अंतिम यात्रा होगी।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Akshita Deora

Oct 27, 2023

road_accident.jpg

Rajasthan Road Accident: उसको घर से लाल जोड़े में विदा होना था। पूरा परिवार तैयारी में जुटा था। इससे पहले देवी-देवताओं की धोक लगानी थी, लेकिन किसे पता था कि यह दुल्हन बनने वाली उनकी बेटी की अंतिम यात्रा होगी। वह घर से लाल जोड़े की बजाय कफन में लिपट कर विदा होगी। श्रीगंगानगर के रहने वाले एक परिवार को चूरू के रतननगर तिराहे पास हुए सड़क हादसे ने गहरा दर्द दिया है। गुरुवार दोपहर में हुए हादसे में कार में सवार युवती की मौत हो गई। उसके माता-पिता और भाई-भोजाई घायल हो गए। घायलों को यहां डीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर के रहने वाले राजेन्द्र जाखड़ का दिल्ली में कारोबार है। वह परिवार सहित दिल्ली में ही रहते हैं। उनकी बेटी आरती की 28 नवंबर को शादी तय थी। शादी से पहले सालासर बालाजी और श्रीडूंगरगढ के रीडिबीघा में अपने कुल देवता की धोक लगाने के लिए दिल्ली से रवाना हुआ। इसके बाद उनकी श्रीगंगानगर जाकर शादी की तैयारियों को अंतिम रूप देने की योजना थी।

जीप से हुई टक्कर में कार चकनाचूर
सालासर बालाजी जाने के लिए इस परिवार की कार जैसे ही रतननगर तिराहे पर पहुुंची। रामगढ़ शेखावाटी की तरफ से आ रही जीप से टक्कर हो गई। हादसे में राजेन्द्र जाखड़, उनका पुत्र अक्षय, पत्नी बनारसी, पुत्री आरती व पुत्रवधु मधु घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों ने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उपचार के दौरान आरती की मौत हो गई। अन्य घायल यहां अस्पताल में उपचाराधीन है।
यह भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसे में यात्रियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, 4 की दर्दनाक मौत,18 घायल

पिता को नहीं बताया बेटी की मौत का समाचार
अस्पताल के चिकित्साकर्मियों ने भी हादसे के बाद मानवीयता बरतते हुए परिवार के लोगों को आरती की मौत की जानकारी नहीं दी। बदहवाश पिता जब बेटी को खोज रहा था तो चिकित्साकर्मियों ने पहले तो बताया कि उपचार चल रहा है। बाद में बीकानेर रैफर करने की बात कहकर शांत किया। बाद में हादसे की सूचना इनके अन्य परिजनों को दी गई।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर से टकराई कार, दो लोगों की मौके पर ही मौत

हर किसी की आंख नम
हादसे के बाद शाम को श्रीगंगानगर से परिजन यहां अस्पताल पहुंच गए। जब उन्हें बेटी आरती की मौत की जानकारी मिली तो हर किसी की आंख नम हो गई। परिवार के लोगों की भी राजेन्द्र जाखड़ को यह बताने की हिम्मत नहीं हुई कि जिस बेटी की शादी को लेकर घर में उत्साह का माहैल है। वह अब इस दुनिया में नहीं है।