19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस स्टैंड पर खड़ी बस में लगाई आग, सिधमुख में जल गया मकान, लाखों का नुकसान

रोडवेज बस स्टैंड पर अज्ञात व्यक्ति व्यक्ति रविवार रात करीब ढाई बजे रतनगढ़-चूरू मार्ग पर चलने वाली एक रोडवेज बस में आग लगा गया।

less than 1 minute read
Google source verification

sidhmukh

रोडवेज बस स्टैंड पर अज्ञात व्यक्ति व्यक्ति रविवार रात करीब ढाई बजे रतनगढ़-चूरू मार्ग पर चलने वाली एक रोडवेज बस में आग लगा गया। रात्रि ठहराव के लिए स्टैंड पर खड़ी बस में आग लगने से पीछे की साइड की आठ सीटें जलकर राख हो गई।

पुलिस के मुताबिक भरतपुर निवासी बस के परिचालक भूपेंद्र सिंह बस के ऊपर सो रहा था। इस दौरान दूसरी बस पर सो रहे बुकिंग क्लर्क हमीर सिंह ने उसे आवाज देकर उठाया।बस में आग लगी देखकर परिचालक ने शोर मचाया। शोर सुनकर एकत्रित हुए आस-पास के लोगों ने आग बुझाई। पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की। मगर लोगों ने किसी सवारी की ओर से सिगरेट पीकर सीट पर ही रख देने से आग लगने की संभावना जताई। थाने में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया।

शॉर्ट सर्किट से जला घरेलू सामान

सिधमुख. गांव राजपुरिया में सोमवार को एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आगजनी से काफी नुकसान हो गया। नगदी एवं जेवरात जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार रमेश कुमार नाई सिधमुख में अपनी दुकान पर आया हुआ था। घर के बाकी लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे। दिन में करीब 11 बजे शॉर्र्ट सर्किट से आग लग गई।

कमरे से तेज लपटों एंव धआं देखकर गांव के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने पुलिस थाने में आगजनी की सूचना दी। मौके पर थानाधिकारी रामेश्वरलाल पहुंचे। रमेश कुमार ने बताया कि घर के कमरे में रखा फ्रिज, बेड, अनाज, करीब 20 हजार की नगदी, कुछ सोने एवं चांदी के जेवरात जलकर राख हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग