13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चारण समाज की 152 प्रतिभाओं का किया सम्मान

सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य तय कर जीवन में आगें बढ़ें

2 min read
Google source verification
churu news

churu photo

चूरू.

क्रांतिकारी अमर शहीद केशरी सिंह बारहठ स्मृति संस्थान की ओर से रविवार को आसेरी गेस्ट हाउस में चारण समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ।समारोह में मुख्य अतिथि प्रभा ठाकुर ने समाज की महिलाओं से देश हित में आगे आने व नारी शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

अध्यक्षता कर रहे अखिल राजस्थान रा ज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष आयुदान सिंह कविया ने जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि एसपी राहुल बारहट ने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच व लक्ष्य तय कर आगे बढऩे का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि रतनगढ़ पुलिस उप अधीक्षक नारायणदान बारहट, तहसीलदार गोकुलदान चारण, विशाल सिंह कोटा , कल्याण सिंह चारण व दिनेश कुमार चारण ने भी विचार व्यक्त किए। मंत्री सुल्तानदान चारण ने बताया कि समारोह में साहित्य, संगीत, शिक्षा, खेल, समाज, सरकारी सेवा सहित अन्य क्षेत्रों में उपलब्धियां अर्जित करने वाली समाज की 152 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। संस्थान के अध्यक्ष रिछपाल सिंह चारण ने आभार जताया।

मनाया वैशाखी पर्व
चूरू. पंजाबी सभा की ओर से रविवार को खालसा पंथ के स्थापना दिवस के उपलक्ष में वैशाखी पर्व मनाया गया। अध्यक्षता कर रहे तुलसीदास कालड़ा, मुख्य अतिथि एसडी एम श्वेता कोचर, डा. कुलदीप सिंह महरोक व तरुण कालड़ा आदि ने पर्व के बारे में जानकारी दी।

डा. महरोक ने बताया कि 13 अप्रेल के दिन गुरु गोविंद सिंह ने जात-पात व छूआछूत का भेदभाव मिटाते हुए खालसा पंथ की स्थापना की थी। गुरु गोविंद सिंह ने पंथ को धर्म रक्षा के उद्देश्य से स्थापित किया था। वे आजीवन मुगल शासकों के अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करते रहे। उन्होंने इस दौरान उनके दोनों पुत्रों ने धर्म रखा की खातिर अपने जीवन की बलि दे दी। गुरु गोविंद सिंह ने इस बलिदान को महान बताया।

उन्होंने इसे प्रभु इच्छा समझा कर स्वीकार किया। इस मौके पर डा. अनिल चावला, डा. एचएम सरीन, सुंदरलाल किनरा, नीरू खुंगर, अरुण खुराना व मुकेश कटारिया आदि मौजूद थे।