जिले में चाइनीज मांझे से आमजन के साथ ही पक्षी भी आए दिन घायल हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा। सरदारशहर में गुरुवार को क्षेत्र के युवाओं ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर कस्बे में खुलेआम बिक रहे चायनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने लिखा कि चायनीज मांझे की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए हैं। इस अवसर पर तेजा संगठन के अध्यक्ष देवीलाल भाकर, कपिल बुरडक, अनिल सैनी, पवन राव, हर्ष पारीक, ओमप्रकाश सारण, ज्ञानेन्द्र पारीक, रजत कुमार, हितेष कुमार आदि उपस्थित थे।