19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाइनीज मांझे पर कार्रवाई नहीं,परिंदे हो रहे घायल

जिले में चाइनीज मांझे से आमजन के साथ ही पक्षी भी आए दिन घायल हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Jan 08, 2016

Churu photo

Churu photo

चूरू/सरदारशहर.
जिले में चाइनीज मांझे से आमजन के साथ ही पक्षी भी आए दिन घायल हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा। सरदारशहर में गुरुवार को क्षेत्र के युवाओं ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर कस्बे में खुलेआम बिक रहे चायनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने लिखा कि चायनीज मांझे की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए हैं। इस अवसर पर तेजा संगठन के अध्यक्ष देवीलाल भाकर, कपिल बुरडक, अनिल सैनी, पवन राव, हर्ष पारीक, ओमप्रकाश सारण, ज्ञानेन्द्र पारीक, रजत कुमार, हितेष कुमार आदि उपस्थित थे।


बीदासर ञ्च पत्रिका. कस्बे में चायनीज मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है। लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। अस्पताल मार्ग पर रामप्रसाद शर्मा बाइक चलाते समय चायनीज मांझे में उलझ गया। छापर. कस्बे में धड़ल्ल्ेा से बिक रहे चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोकथाम की मांग को लेकर पालिका प्रतिपक्ष नेता विकास घोटड़ के नेतृत्व में जिला कलक्टर के नाम पालिका कार्यवाहक ईओ पूसराज गौड़ को ज्ञापन सांैपा। ज्ञापन में लिखा है कि कस्बे में प्रशासन कि अनदेखी के कारण चाईनीज मांझे की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। ज्ञापन देने वालों में पन्नालाल कुल्हडिय़ा, कन्हैयालाल मेघवाल, मनोज सोनी सहित कई लोग मौजूद थे।

रतनगढ़.नगरपालिका रतनगढ़ के कर्मचारियों ने वार्ड 31 व 26 से ग्यारह चरखियां बरामद कर चायनीज मांझा नष्ट किया गया।