
चूरू. शहर की सदर थाना पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते एनएच 52 (NH 52) पर ढाढर टोल के पास ट्रक से 4 किलो 182 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ साथ ट्रक और डोडा पोस्त को जब्त कर लिया है। सदर थानाधिकारी मोटाराम ने बताया कि डीएसटी टीम से डोडा पोस्त तस्करी की सूचना मिली थी जिसके बाद ढाढर टोल पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान रतननगर की ओर से पंजाब नंबर का ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई तो डोडा पोस्त को ट्रक के केबिन में छुपा कर रखा हुआ था।
थानाधिकारी ने आगे बताया कि डोडा पोस्त को लेकर की गई पूछताछ में आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद डोडा पोस्त और ट्रक को जब्त कर लिया गया। तस्करी के आरोप में पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) निवासी रामजीत सिंह व पाला सिंह को गिरफ्तार कर लिया। कंटेनर महाराष्ट्र से पंजाब जा रहा था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) में मामला दर्ज कर जांच रतननगर थानाधिकारी रामनिवास को सौंपी गई है। जब्त डोडा पोस्त की अनुमानित बाजार कीमत 4500 रुपए है।
Published on:
07 Jan 2026 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
