चूरू शहर की नई सड़क पर गुरुवार को हादसा हुआ है जहां बाइक से टकराकर अनियंत्रित हुआ ऑटो पलट गया और हादसे का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। राहत की बात यह रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ बाइक सवार और ऑटो चालक के मामूली चोटें आई है। जानकारी अनुसार रेल्वे स्टेशन की और से एक ऑटो आ रहा था कि तभी पेट्रोल पंप की और से एक बाइक तेजी से आती है और सड़क के दोनों और बिना देखे ही बाइक सवार बाइक को सीधे मोड़ लेता है। इधर से तेज रफ्तार में आ रहा ऑटो के भी ब्रेक नही लगते है और दोनो में टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट जाता है। हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई।