
bjp news: बयान: मुख्यमंत्री कोई भी बने आपको केवल भाजपा को देखना है
भाजयुमो की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का समापन
सालासर. (चूरू). कस्बे में अंजनी माता मंदिर के पास स्थित श्री बालाजी सेवा सदन में स्थित सभागार में भाजयुमो की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राजस्थान से कांग्रेस की विदाई के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना है। अंगद के पैर की तरह पार्टी में अपने आप को जमा लेना चाहिए। विजयवर्गीय ने कहा कि सुना करते थे कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 नहीं हट सकती, लेकिन केंद्र में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उसको हटा दिया गया। मुख्यमंत्री कोई भी बने आपको केवल भाजपा को लेकर ही चलना है।
कार्य समिति में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि आप सभी युवा मोर्चा में हो। आगे अभी आपका जीवन और लंबा है क्योंकि अभी आपकी शुरुआत है। मैँ एक किसान के एक छोटे से घर से निकला हुआ व्यक्ति हूं और दुनिया की आज सबसे बड़ी पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष हूं। कभी भी जल्दबाजी मत करो, अपनी गलती हो उसे सिर झुकाकर स्वीकार करना चाहिए। मैने कभी भी छोटी या बड़ी भूमिका पर अभिमान नहीं किया। युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ के कंधो दोहरी जिम्मेदारी है। क्योंकि केन्द्र में हमारी सरकार है तो सरकार की भूमिका निभानी व राजस्थान में हम विपक्ष में हैं, इसलिए यहां पर हम विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा रीढ़ की हड्डी होती है। इसलिए मेहनत कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाना आपकी जिम्मेदारी है। विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ व भाजपा के इसके अलावा भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पूजारी, सांसद राहुल कस्वा, रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि, राजस्थान प्रभारी नेहा जोशी, मदन गोपाल बालाण, महामंत्री आदित्य पुजारी, माधोराम चौधरी आदि मंच पर मौजूद रहे।
Published on:
13 Nov 2022 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
