21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में सबसे ठण्डी व गर्म जगह की पहली बार सामने आई ऐसी तस्वीरें, देखें खूबसूरत नजारे

CHURU : राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम अपने पाठकों को आज चूरू शहर की ऐसी तस्वीर दिखा रहा है जो इससे पहले कभी नहीं देखी होगी।

3 min read
Google source verification
churu city photo

राजस्थान में मौसम का जिक्र होता है तो सबसे पहले जेहन में चूरू का नाम आता है। इसकी वजह ये है कि चूरू प्रदेश का सबसे ठण्डा और सबसे गर्म इलाका है। चूरू के मौसम की केमिस्ट्री यहां के भूगोल में छिपी हुई है। कहते हैं चूरू के धोरों की मिट्टी की विशेषता है कि ये जल्द ही ठण्डी और जल्द ही गर्म हो जाती है। प्रदेशभर में खास स्थान रखने वाले चूरू के जिला मुख्यालय की पहली बार ड्रोन से तस्वीरें ली गई हैं। -सभी फोटो-शैलेन्द्र सोनी

churu city photo

राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम अपने पाठकों को आज चूरू शहर की ऐसी तस्वीर दिखा रहा है जो इससे पहले कभी नहीं देखी होगी।

churu city photo

-इस एक ही तस्वीर में चूरू का सफेद घंटाघर, कोतवाली, नगरश्री, गोपाल मंदिर, सिटी डिस्पेंसरी, गढ़ आदि एक साथ दिखाई दे रहे हैं।

churu city photo

-पुराने चूरू शहर व शहर के विस्तार को एक साथ एक ही तस्वीर में दिखाने के लिए ड्रोन कैमरे के माध्यम से 360 फीट ऊंचाई से तस्वीरें ली गईं।

churu city photo

-चूरू जिला मुख्यालय पर दिल के झरोखे सी कई हवेलियां भी हैं। सुराणा हवेली 1111 खिड़कियां और दरवाजों के लिए फेमस है।

churu city photo

-विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ बालाजी धाम सालासर भी चूरू जिले में है। शरद पूर्णिमा के मौके पर यहां लक्खी मेला भरता है।

churu city photo

-काले हरिणों के लिए विख्यात ताल छापर कृष्ण अभ्यारण्य चूरू जिले के सुजानगढ़ के छापर कस्बे में स्थित है। यहां करीब ढाई हजार हरिण हैं।

churu city photo

चूरू का गढ़ राजस्थान में एकमात्र ऐसा गढ़ है, जिसमें दुश्मनों पर चांदी के गोले दागे गए थे।

churu city photo

सफेद घंटाघर का निर्माण राजा बलदेवदास व छोगी देवी के पुत्रों ने चूरू निवासी अपने नाना सेठ लालजी सिंघी की स्मृति में करवाया था।

churu city photo

चूरू को राजस्थान के थार मरुस्थल का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। चूरू के बाद बीकानेर, जैसलमेर व बाड़मेर आदि में मरुस्थल है।