चूरू. दूधवाखारा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से करीब 90 किलो डोडा पोस्त छिलका बरामद किया गया। मामले में पुलिस ने एस्कॉर्ट कर रहे आरोपी सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। नशे के तस्कर ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर आरोपियों को काबू किया। जब्त नशे का बाजार मूल्य करीब करीब चार लाख आंका जा रहा है। एसपी राजेश मीना ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व परिवहन की रोकथाम के लिए अभियान चलाया हुआ है।
दूधवाखारा पुलिस ने थानाधिकारी अल्का विश्नोई के नेतृत्व में नाकाबंदी कर रखी थी। टीम ने एक कार चालक को संदेह के आधार पर रोककर पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पूछने पर चालक ने अपना नाम भूपेन्द्र सिंह जट सिक्ख 52 साल निवासी वार्ड नम्बर 11 घग्गा, तहसील पातड़ा जिला पटियाला, पजांब बताया। उसने बताया कि मध्यप्रदेश से उसके साथी गुलजार खां की कार आ रही है, वह उसे एस्कॉर्ट कर रहा है। इसी दौरान चूरू की तरफ से एक कार चालक को रूकने का इशारा किया तो नाकाबंदी को देखकर कार को घुमाकर भागने लगा। आरोपी ने एस्कोर्ट कर रही कार को पीछे से टक्कर मार दी, बाद में गाडी चालक को नाबांदी कर पकड़ा। चालक ने अपना नाम गुलजार खां लुहार 50 साल निवासी बस स्टेण्ड के पास घग्गा, पजांब होना बताया। कार में रखा 90 किलोग्राम डोडा पोस्त छिलका जब्त किया। थानाधिकारी अल्का विश्नोई के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में हैड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल जयप्रकाश, सजंय कुमार, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार व नरेश कुमार शामिल रहे। साईबर सैल चूरू के हैडकांस्टेबल भागीरथ व कांस्टेबल सत्यवान का भी सहयोग रहा।