चूरू. प्रतिभा नगर में नए मंदिर के पास फागोत्सव आयोजन समिति द्वारा लोक कलाकार महेंद्र जोशी की स्मृति में फाग उत्सव का आयोजन किया गया । प्रतिभा नगर के जोशी परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ नंदकिशोर जोशी , जगदीश प्रसाद जोशी ,सुशील जोशी और शंकर जोशी द्वारा गणेश जी की फोटो के आगे दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में मुरारी लढानिया, मनोज जोशी , प्रभात जोशी , मुकेश जोशी , रियाजत खान , महेंद्र चौबे , विजय गोठवाल , शंकर कटारिया, शकील दुर्रानी , महेश मिश्रा , गोविंद महन सरिया आदि ने लोक कलाकारों को सम्मानित किया । संचालन देवेंद्र जोशी ने किया । वहीं कस्बा राजलदेसर में फाल्गुन की हल्की सर्द रात्रि में चंगों की थाप पर फाग के गीतों की स्वर लहरियों का लुत्फ लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटने लगे हैं। शनिवार रात माताजी चौक पर पूनमचंद पांडे एंड पार्टी के कलाकारों ने सुंदर काया ने सलामी, भंवरों छोड़ चल्यो रै, कन्हैया जमुना में डर लागै र भर ल्यादें घड़लो आदि लोकगीतों व नृत्य की प्रस्तुति दी।