
sardarshahar
कस्बे के राजकीय अस्पताल को सौ बेड तक क्रमोन्नत करवाने व ट्रोमा सेंटर शुरू करवाने की मांग को लेकर मिशन हॉस्पिटल टीम की ओर से सोमवार को शहर में मैराथन दौड़ हुई। दौड में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लेकर मांग का समर्थन किया। दौड़ में कपिल जाट प्रथम, ओमपालसिंह द्वितीय, सुभाष व विशाल गुर्जर संयुक्त रूप से तृतीय रहे।
एसडीएम मीनू वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवभगवान सैनी, डा. धर्मवीर स्वामी, सपना लूणिया, मोनिका सैनी, आईदानसिंह चारण, राजेंद्र मोदी, मौलाना उस्मान, मौलाना सत्तार, मुरलीधर शर्मा, हंसराज सिद्ध, करणी सेना के प्रदेश सचिव जितेंद्रसिंह राजवी, ताराचंद सारण व शंकरलाल उपाध्याय ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। टीम के सदस्य नौशाद अली सांखला, सुरेंद्रसिंह चारण, सुनील मिश्र, ताराचंद सैनी, चांद सोनी, मुकेश राजपुरोहित, नितेश मुद्गल, एडवोकेट अश्विनी शर्मा, इमदाद खां, रूस्तम ने आभार जताया।
सदस्यों ने कहा, मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। मिशन हॉस्पिटल की टीम ने इससे पहले पोस्टकार्ड अभियान चलाकर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया था। प्रतिनिधिमंडल चिकित्सा मंत्री से भी मिला था। संचालन श्यामलाल माली ने किया।
Published on:
06 Mar 2017 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
