14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रारंभिक शिक्षा में राज्य स्तरीय रैकिंग में चूरू तीसरे नंबर पर

प्रारंभिक शिक्षा की कमजोर स्थिति से उबरे चूरू जिले ने राज्य में अपनी विशिष्ट पहचान कायम की है। दसवें नंबर पर रहने के बाद तय नॉम्र्स के अनुसार एक माह में अच्छी उपलब्धि हासिल कर राजस्थान में तीसरा नंबर हासिल किया है।

2 min read
Google source verification

image

Rakesh Kumar Goutam

Apr 07, 2017

churu ssa

प्रारंभिक शिक्षा की कमजोर स्थिति से उबरे चूरू जिले ने राज्य में अपनी विशिष्ट पहचान कायम की है। दसवें नंबर पर रहने के बाद तय नॉम्र्स के अनुसार एक माह में अच्छी उपलब्धि हासिल कर राजस्थान में तीसरा नंबर हासिल किया है।

प्रारंभिक शिक्षा महकमे ने स्थानीय स्तर की कमियों को सुधारकर यह उपलब्धि हासिल की है। अब अधिकारी चूरू को एक नंबर पर लाने की कवायद में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद ने राजकीय विद्यालयों को हर दृष्टि से मजबूत बनाने के लिए रैकिंग प्रदान करने की व्यवस्था शुरू की है। जिसमें 16 बिंदुओं का विशेष ध्यान रखा गया है। इन बिंदुओं के आधार पर ही जिलेवार रैकिंग का निर्धारण किया जा रहा है। जिसमें फरवरी की रैंकिंग में चूरू राज्य में तीसरे नंबर पर आया है। इससे पहले जनवरी में प्रदेश में 19वें पायदान पर रहे चितौडग़ढ़ जिले ने इस बार राज्य में पहला स्थान बनाया है। बीकानेर चार, श्रीगंगानगर छठे और हनुमानगढ़ राज्य में 15वें नंबर पर है।


हमारा जिला आगे, पिछड़े सीकर, झुंझुनूं


फरवरी माह की रैकिंग में राज्य में चूरू तीसरे स्थान पर पुहंच कर शेखावाटी में पड़ौसी जिला झुंझुनूं व सीकर को पीछे छोड़ दिया है। झुंझुनूं14 वें और सीकर जिला राज्य में 24वे नंबर पर है। इसके अलावा अंतिम तीन में टोंक, पाली और जैसलमेर जिले शामिल हंै।


नौ जिले बराबरी पर

परिषद की ओर से जारी सूची में नौ जिले ऐसे हैं जिन्होंने बराबर के स्थान हासिल किए हैं। इनमें अजमेर, अलवर और बाड़मेर चौथे, डूंगरपुर, राजसमंद 11वें और हनुमानगढ़ और सिरोही जिले 15 वें और झालावाड़, कोटा 21 वें स्थान पर रहे।


यह है रैकिंग का आधार


- समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन वृद्धि
- बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन कक्षा पांच और आठ
- उत्कृष्ट विद्यालयों में भौतिक विकास
- उत्कृष्ट विद्यालयों में भवन की उपलब्धता
- उत्कृष्ट विद्यालयों में खेल मैदान की उपलब्धता
- उत्कृष्ट विद्यालयों में मनरेगा के अन्तर्गत खेल मैदान का विकास
- उत्कृष्ट विद्यालयों में एसएसए के अतिरिक्त अन्य योजनाओं में भौतिक विकास के लिए पर्याप्त बजट
- उत्कृष्ट विद्यालयों में भौतिक विकास के लिए सीएसआर राशि/डोनेशन
- उत्कृष्ट विद्यालयों में कल्प लैब की उपलब्धता
- उत्कृष्ट विद्यालयों में ब्रॉडबैण्ड लैब की उपलब्धता
- उप्रा(उत्कृष्ट)विद्यालयों में सेनेटरी नेपकिन डिस्पेन्सर/ इन्सीनेटर की स्थापना
- जिला निष्पादक समिति की बैठक 2016-17
- ब्लॉक स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी बैठक 2016-17
- जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 2016-17
- विद्यालय विकास योजना
- 80 जी पंजीयन सूचना


''राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद की ओर से प्राथमिक और उप्रावि की हर माह रैकिंग निकाली जा रही है। चूरू ने बेहतर नॉम्र्स के अनुसार काम कर राज्य में तीसरा स्थान बनाया है।''
तेजपाल उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक


''जिले में प्रारंभिक शिक्षा के लिए तय रैकिंग के बिन्दुओं में त्वरित प्रगति होने से यह सफलता मिली है। एसएसए की ओर से अब राज्य में एक नंबर आने के प्रयास किए जा रहे हैं। ''
बजरंगलाल सैनी,एडीपीसी एसएसए

ये भी पढ़ें

image