21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Churu Lok Sabha Election Result Live : मतगणना शुरू! राजस्थान की सात सीटों पर BJP आगे, चूरू लोकसभा में बीजेपी के राहुल कासवान चल रहे हैं आगे

Churu Lok Sabha Election Result Live : शुरू हुई मतगणना, राजस्थान की सात सीटों पर BJP आगे, चूरू लोकसभा में बीजेपी के राहुल कासवान चल रहे हैं आगे

2 min read
Google source verification

चूरू

image

rohit sharma

May 23, 2019

matdan

lok sabha election 2019: sadhu-sant matdata par BJP Congress ki nazar

चूरू। Churu Lok Sabha Election Result Live :

लोकसभा चुनावों के सात चरण के चुनावों के बाद आख़िरकार वो दिन आ गया जिसका सभी पार्टी, दलों, नेताओं, प्रत्याशियों को इंतजार था। सुबह आठ बजते ही मतगणना शुरू हो चुकी है। प्रशासनिक अमला अलसुबह से ही मतगणना में जुट गया। वहीं, एग्जिट पोल के नतीजों के बाद प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं में में उत्साह बरकरार है। इसके पीछे कारण है कि लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में राजस्थान में बीजेपी आगे चल रही है। राज्य की सात सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

चूरू लोकसभा क्षेत्र के शुरूआती रुझानों में बीजेपी के राहुल कासवान कांग्रेस के रफीक मंडेलिया से आगे चल रहे हैं। बता दें कि चूरू लोकसभा सीट ( Churu Lok Sabha constituency ) पर अब तक हुए कुल 12 आम चुनावों में 5 बार बीजेपी, 4 बार कांग्रेस, 1 बार जनता पार्टी, 1 बार बीएलडी और 1 बार जेएनपी ने जीत हासिल की है।

चूरू लोकसभा सीट पर जाट समुदाय के उम्मीदवरों का हमेशा से दबदबा रहा है। यहां 7 लोकसभा चुनावों से जाट ही जीतते रहे हैं। यहां तक की 5 बार तो पिता-पुत्र रामसिंह कस्वां-राहुल कस्वां जीते हैं।

अगर विधान सभा चुनावों की बात की जाए तो चूरू लोकसभा सीट में आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनमें सादुलपुर, तारानगर, सुजानगढ़, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ़, हनुमानगढ़, नोहार और भादरा। सादुलपुर, तारानगर, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़ सीटें चूरू जिले में आती हैं और नोहार और भादरा सीटें हनुमानगढ़ जिले में आती हैं। 2018 के विधान सभा चुनावों में इन 8 सीटों में से 5 पर कांग्रेस, 2 पर बीजेपी और 1 पर सीपीएम ने कब्जा जमाया था।

Churu Lok Sabha Election Result Live Update...

8:30AM - चुरू विधानसभा क्षेत्र से रफीक मंडेलिया पिछड़े राहुल कसवा आगे आए भाजपा प्रत्याशी कस्बा 1062 मतों की लीड

9:00AM - चूरू लोकसभा में बीजेपी के राहुल कस्वां 14911 : कांग्रेस से रफीक मंडेलिया 10480

9:30AM - सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राहुल कसवा 1383 तारानगर से 2186, सरदारशहर से 3296, चूरू से 1853, रतनगढ़ से 2424, सुजानगढ़ से 1231, भादरा से 4367, नोहर से 4011 लीड लेकर भाजपा प्रत्याशी आगे