
churu madical: प्राइवेट लैब जांच में गड़बड़ झाला, चारो की रिपोर्ट अलग-अलग
चूरू, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के लचीले सरकारी सिस्टम से स्थानीय प्राइवेट लैब मनमानी जांच रिपोर्ट देकर मरीजो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। लेकिन उच्चाधिकारी इन पर कोई ठोस कार्रवाही नहीं कर रहे है। सुजानगढ़ तहसील से जुड़ा हआ मामला आबसर निवासी सूर्यकान्त पुत्र श्रवणकुमार के साथ घटा। उन्होंने अपनी मां संतोष के पेट में पथरी की आंशका पर एक ही दिन में तीन प्राइवेट लैबो से चार बार सोनोग्राफ ी जांच कराई।
हर कोई यह जानकार हैरान है कि चारो सोनोग्राफी जांच रिपोर्ट भिन्न-भिन्न है। सूर्यकांत के अनुसार नवजीवन डायग्नोस्टिक सेन्टर ने पहले राईट साइट में 3.36 एमएम व लेफ्ट साईड में 3 एमएम तथा दूसरी जांच में एक तरफ 6 एमएम होना बताया। दूसरी जांच रिपोर्ट सूर्यकान्त को दी नहीं। फिर रघुकुल डायग्नोस्टिक में 7 एमएम पथरी होने की रिपोर्ट दी। तीसरी जांच सांखला डायग्नोस्टिक सेन्टर ने शून्य पथरी बताकर गैस होने की रिपोर्ट दे दी। भाजपा देहात मंडल महामंत्री हंसराज नायक ने जिला कलक्टर सहित सम्बिन्धत विभाग के उच्चाधिकारियो को पत्र लिखकर जांच लैबो के खिलाफ ठोस कार्रवाही करने की मांग की है।
इनका-कहना
-प्राइवेट लैब की गलत जांच रिपोर्ट की जब शिकायत मिलेगी तब जांच कराऐंगे व दोषी पाए जाने पर कार्रवाही करेंगे।
डा. मनोज शर्मा, सीएमएचओ, रतनगढ़।
आज तीन घंटे बन्द रहेगी बिजली
रतनगढ़. दीपावली पर मरम्मत कार्य के कारण जोविविनि में मंगलवार को तीन घंटे बिजली बंद रहेगी। 133 केवी जीएसएस से संचालित 11केवी वाटर वर्क्स व 33-11 केवी गोशाला जीएसएस से संचालित गीगराज फीडर की बिजली सप्लाई सुबह 8 से 11 बजे तक तीन घंटे बन्द रहेगी। इससे अगुणा बाजार, अशोक स्तम्भ, खाडि़या बास, मावलिया बास, गणेश मन्दिर, प्रजापति भवन, बस स्टैण्ड, भानी धोरा, धोलिया कुआ, प्रहलादजी की प्याऊ, गीगजी चौक आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Published on:
26 Sept 2022 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
