
नेचर पार्क में श्रमदान कर हटाया चाइनीज मांझा व पतंगे
चूरू. शहर के एज्यूकेशन ऐरा अकेडमी सैकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शनिवार को नेचर पार्क में श्रमदान किया। इस मौके पर विद्यालय की कक्षा छह से 10 तक के विद्यार्थियों ने अध्यापकों के निर्देशन में पार्क में जगह-जगह फैले चाइनीज मांझे व पतंगों के कचरे को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया। पार्क में फैले इस कचरे की वजह से पक्षियों व यहां आने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। श्रमदान समून भाटी, मो. माजिद, उमा जांगिड़, शाहरूख आदि अध्यापकों के निर्देशन में किया गया। नेचर पार्क के स्टाफ ने स्कूल का आभार जताया। इस मौके पर स्कूल के स्टाफ ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में समाज सेवा की भावना विकसित होती है। वक्ताओं ने बच्चों को अपने आस-पास का वातावरण साफ रखने की प्रेरणा दी। इस दौरान बच्चों को नेचर पार्क का भ्रमण करवाकर यहां उपलब्ध वनस्पतियों, पक्षियों व सुविधाओं की जानकारी दी गई। बच्चों ने झूलों व खेलों का भी लुफ्त उठाया।
Published on:
19 Jan 2019 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
