चूरू. कोतवाली पुलिस ने सोमवार शाम को एक दुकान पर कॉपी राइट एक्ट में बड़ी कार्रवाई कर यहां से नामी कंपनियों के लेबल लगाकर बेचे जा रहे गैस चूल्हे व सिलाई मशीन जब्त की।
एसआई गणेश कुमार ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि पुरुषोत्तम ने एसपी यादराम फांसल को कंपनी के नाम से नकली गैस चूल्हे व सिलाई मशीन बेचे जाने की शिकायत की। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने सुभाष चौक के पास स्थित एक दुकान पर कार्रवाई की तो यहां से उषा कंपनी के लेबल लगी डुप्लीकेट सिलाई मशीनें व बजाज कंपनी के गैस चूल्हे मिले। पुलिस ने यहां से 60 छोटे-बड़े सिंगल-डबल गैस चूल्हे व 15 सिलाई मशीनें जब्त कर ली। दुकानदार रोहित को कॉपीराइट एक्ट में गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। कार्रवाई के बाद कोतवाली में शहर के व्यापारियों व लोगों की भीड़ लग गई। लंबे अर्से बाद हुई पुलिस की कार्रवाई लोगों में चर्चा का विषय रही।