
churu rep news: काम दिलाने के बहाने पटवारी ने किया महिला से बलात्कार
चूरू. जिले के शहरी क्षेत्र में एक पटवारी पर श्रीगंगानगर जिले के एक कस्बे की 24 वर्षीय विवाहित ने बलात्कार का आरोप लगाया है। पटवारी ने महिला को चूरू में जॉब दिलवाने का झांसा देकर यहां बुला लिया और फिर 30 नवम्बर की रात को शराब के नशे में चाकू की नोक पर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ पीडिता ने गुरुवार शाम एक थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडिता ने रिपोर्ट दी कि आज से तीन दिन पहले जब वह अपने घर पर थी तो अपने रिश्तेदार को फोन लगा रही थी, गलती से दूसरे नम्बर पर फोन लग गया।
इस पर उसने माफी मांगते हुए फोन काट दिया। इसके कुछ समय बाद ही उसके व्हाट्सएप नम्बर पर फोन आया। जिसने अपना परिचय चूरू जिले के पटवारी के रूप में दिया। आरोपी उसको बार-बार फोन करने लगा। उसने पीडि़ता से कहा कि वह उसे चूरू में जॉब लगा देगा। काम करने की जरूरत के चलते वह आरोपी से बात करने लगी। 30 नवम्बर को आरोपी ने उसे चूरू आने के लिए कहा तो वह चूरू आ गई। जब महिला ने जॉब के बारे में बात की तो उसने कहा कि वह जॉब करने की जगह दिखाकर लाने का झांसा दिया। आरोपी उसको अपने घर ले गया, जहां वह अपनी मां के साथ रहता है। रात को आरोपी उसके पास आया और उससे छेडछाड करने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो उसने चाकू दिखाया जान से मारने की धमकी देकर उससे बलात्कार किया।
Published on:
01 Dec 2022 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
