27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्सलियों के लिए ‘मौत’ का दूसरा नाम है चूरू का देवेन्द्र सिंह कस्वां, इनके एक इशारे पर मच गई थी तबाही

चूूरू के गांव सोनियासर के सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट देवेन्द्रसिंह कस्वां को 26 जनवरी 2017 को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार प्रदान करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
churu's devendra singh kaswan salected for rashtrapati veerta puraskar

राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार के लिए चयनित गांव सोनियासर के सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट देवेन्द्रसिंह कस्वां का मंगलवार को बुडानिया हाउस में सम्मान किया गया।

देवेन्द्र सिंह कस्वां ने 2013 में झारखंड में डिप्टी कमांडेंट कोबरा फोर्स के 150 जवानों का नेतृत्व करते हुए जिला गुमला के जंगलों में नक्सलियों से बहादुरी के साथ लोहा लिया।

कई नक्सलियों को ढेर कर दिया था। इसके उपरांत कस्वां का राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार के लिए चयन किया गया। कस्वा को यह सम्मान 26 जनवरी 2017 को राष्ट्रपति प्रदान करेंगे।

इधर, सम्मान समारोह की अध्यक्षता मोहनलाल शर्मा ने की। मुख्य अतिथि नेमाराम जाखड़, विशिष्ठ अतिथि पूनाराम गढ़वाल व गिरधारी लाल महला थे। शिक्षक कटारसिंह, अजीतसिंह बुडानिया, भागीरथ गुरु व नेमाराम जाखड़ ने इसे क्षेत्र का गौरव बताया।

रामेश्वरलाल चौधरी, हरीसिंह बुडानिया, गोपाल गुर्जर, सांवरमल जाखड़, डूंगरमल शर्मा, गिरधारीलाल पूनिया सहित अनेक लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग