20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

churu Taranagar: तारानगर में रात को हुई ऐसी घटना

लोगों की सहायता से मृत गोवंश को किनारे पर करवाकर यातायात सुचारू किया। इसी मौके पर बालाजी गोसेवा समिति के किशन शर्मा, सोनू प्रजापत, दीपक डूडी, विशाल शर्मा, देवकीनंदन शर्मा, त्रिपुरारी शर्मा आदि लोग मौजूद थे।

Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Nov 15, 2022

चूरू. तारानगर कस्बे में सरदारशहर-तारानगर सड़क मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास सोमवार रात एक कार ने गोवंश को टक्कर मार दी। इससे गोवंश की मौत हो गई, कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर बालाजी गौ सेवा समिति की टीम मौके पर पहुंची व तारानगर पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर तारानगर पुलिस थाने के एएसआई सुरेश मीणा मय स्टाफ मौके पर पहुंचे व घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने बालाजी गौ सेवा समिति सदस्यों व लोगों की सहायता से मृत गोवंश को किनारे पर करवाकर यातायात सुचारू किया। इसी मौके पर बालाजी गोसेवा समिति के किशन शर्मा, सोनू प्रजापत, दीपक डूडी, विशाल शर्मा, देवकीनंदन शर्मा, त्रिपुरारी शर्मा आदि लोग मौजूद थे।