
#swarnimBharat Mahaabhiyan मंदिर में गूंजा स्वच्छता का नारा
चूरू. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत महाअभियान को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। स्वच्छता व प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग नहीं करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। महाअभियान के तहत बुधवार को सब्जी मंडी महामंडलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डूंगरमल जोशी, दिलीप शर्मा, लीलाधर पुजारी, राजकुमार सैनी, श्रीभगवान टीबड़ेवाला, नंदकिशोर यादव, देवराम शर्मा उपस्थित रहे। सभी ने देश के विकास के लिए स्वच्छता की बात दोहराते हुए पत्रिका के महाअभियान की प्रशंसा की। आस-पास स्वच्छता रखने के लिए अपनी आदतों को सुधारना होगा। कचरे को सड़क पर इधर-उधर नहीं डालकर निर्धारित कचरा पात्र में डालने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कचरा एक बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है। विशेष तौर पर गोवंश के लिए सबसे खतरनाक साबित हो रहा है। लोगों ने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए आमजन को जागरूक हो पड़ेगा। प्लास्टिक की बजाए घरों से कपड़ों के थैले का उपयोग करने की बात कही गई।सभी ने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए साल में जीवन के 70 घंटे समर्पित करने का संकल्प दोहराया।
Published on:
21 Feb 2020 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
