6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के एक और जिले पर Coronavirus का साया, इटली से आई महिला कोरोना पॉजिटिव

चूरू जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में शुक्रवार शाम से तब खलबली मच गई, जब सालासर की रहने वाली दादी और पोती में एक साथ संक्रमण ( Coronavirus In Churu ) की खबर मिली। ( Coronavirus In Rajasthan )

less than 1 minute read
Google source verification

चूरू

image

Abdul Bari

Mar 28, 2020

चूरू.
चूरू जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में शुक्रवार शाम से तब खलबली मच गई, जब सालासर की रहने वाली दादी और पोती में एक साथ संक्रमण ( Coronavirus In Churu ) की खबर मिली। हालांकि कुछ ही देर बाद स्पष्ट हो गया कि महिला कोरोना संक्रमित थी, जबकि उसकी पोती की रिपोर्ट नेगेटिव निकली।


20-25 दिन पहले इटली से आए थे ( Coronavirus In Churu )

दादी-पोती सालासर के भांगीवाद गांव की रहने वाली बताई जाती हैं। बताया जा रहा है कि महिला के परिवार के कुछ लोग करीब 20-25 दिन पहले इटली से आए थे। उनके जाने के बाद पोती को खांसी जुकाम की दिक्कत हुई, जिसे लेकर महिला 26 मार्च को डॉक्टरों की सलाह पर जयपुर के जेके लोन अस्पताल पहुंची। वहां लक्षणों को भांप कर डॉक्टरों ने बच्ची और दादी दोनों का कोविड-19 टेस्ट कराने को कहा। बच्ची को पीडियाट्रिक वार्ड में रखा गया और महिला को मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया गया। शुक्रवार शाम को रिपोर्ट आई, तो बच्ची तो निगेटिव निकली, लेकिन महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।


जिला प्रशासन में हडक़ंप ( Coronavirus In Rajasthan )

इसके बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हडक़ंप मच गया। मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। इधर, डीबीएच अस्पताल में कोरोना ईकाई को भी अलर्ट पर डाल दिया गया। इस दौरान महिला और उसके परिवार के संपर्क में आए लोगों की पहचान शुरू कर दी गई।

यह खबरें भी पढ़ें...


Coronavirus के मद्देनजर सरकार का बड़ा फैसला, अब जयपुर के सात थाना इलाकों समेत चारदीवारी में कर्फ्यू


जयपुर: कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 100 से अधिक को किया जाएगा आइसोलेट, रामगंज पहुंची दो बसें


रामगंज में कर्फ्यू का पहला दिन: सुबह उठे तो पता चला कर्फ्यू लगा है, लोगों में दिखी जागरूकता...