21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग, 4 दर्जन गांवों का आवागमन बंद

मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट राम कुमार मेघवाल के अनुसार पार्षद सिराज खान आनंद मांड्या, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, रामनारायण रूलानिया, विजय चौहान, खुशीराम चादरा ने कहा कि सन 2006 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ज्ञापन सौंपा था तब आश्वासन भी मिला लेकिन तब एक भी जिला नहीं बना था ।वक्ताओं ने जिला न बनने के लिए कमजोर राजनीतिक प्रतिनिधित्व का होना बताया।

Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Mar 20, 2023

सुजानगढ़. जिला नहीं बनने से आक्रोशित लोगों का आंदोलन जोर पकड़ने लगा है। रविवार को शहर के चारों ओर से आने जाने के सारे रास्ते शांतिपूर्ण तरीके से बंद करा दिए गए। शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोबासर पुलिया पर जाम लगाया था, रविवार को किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाईवे को तीन जगह से अवरुद्ध कर दिया गया। वहीं डीएसपी कार्यालय के सामने रास्ता बंद करने से जसवंतगढ़-लाडनूं का मार्ग अवरुद्ध हो गया। जनहित संघर्ष मोर्चा के संयोजक व शिक्षक नेता गुरुदेव गोदारा के अनुसार गुलेरिया तिराहे पर मेगा हाईवे जाम कर दिया गया जहां पर दीपक भास्कर धन्नाराम रणवा भंवरलाल पांडर, अमजद खान, सलीम खान, पार्षद बिलाल, आसिफ, चांद रतन छरग, मनवरखा राजधानी, वेद प्रकाश नाथ ने धरना दे रखा है। उधर, मुख्य धरना बोबासर पुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूसरे दिन भी जारी रहा जहां पर टैंट लगाकर चाय नाश्ता भोजन पानी जैसी सुविधाएं आंदोलनकारियों के लिए की गई। मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट राम कुमार मेघवाल के अनुसार पार्षद सिराज खान आनंद मांड्या, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, रामनारायण रूलानिया, विजय चौहान, खुशीराम चादरा ने कहा कि सन 2006 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ज्ञापन सौंपा था तब आश्वासन भी मिला लेकिन तब एक भी जिला नहीं बना था ।वक्ताओं ने जिला न बनने के लिए कमजोर राजनीतिक प्रतिनिधित्व का होना बताया।

4 दर्जन गांवों का आवागमन बंद
गनोड़ा चौराहे पर मनसुख गोदारा व प्रकाश भार्गव के नेतृत्व में रविवार 10 बजे जाम लगाया गया। इस कारण 4 दर्जन गांवों का आवागमन ठप हो गया। डीएसपी रामप्रताप विश्नोई व एडीएम भागीरथ शाख ने बताया कि स्थिति से उच्च अधिकारियों को समय-समय पर अवगत कराया जा रहा है। रविवार को तारानगर डीएसपी ओपी गोदारा भी सुजानगढ़ पहुंच गए। जबकि 3 डीएसपी व एक एएसपी सहित करीब 180 जवानों का जाब्ता पहले से तैनात है।

मुख्यमंत्री के दिल्ली से लौटने का इंतजार
विधायक मनोज मेघवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिल्ली से जयपुर लौटने का इंतजार कर रहे हैं उनसे मिलकर 4 दर्जन स्थानीय कांग्रेस जन व जनप्रतिनिधि जिला बनाने का पक्ष मजबूती से रखेंगे। मेघवाल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैं भी आमजन की भावनाओं के साथ हूं और जिला न बनने से दुखी भी हूं। कांग्रेसजनों में पूर्व प्रधान गणेश ढाका, सुरजाराम चौधरी, रतनगढ़ के प्रत्याशी रहे भंवरलाल पुजारी, विद्याधर बेनीवाल, पार्षद मोहम्मद इदरीश गौरी, उपसभापति अमित मारोठिया, राधेश्याम अग्रवाल, सुनील जैन सडूवाला, रफीक खींची पूर्व सभापति सिकंदर अली खिलजी, हनुमान मैया सहित अनेक सरपंच व पार्षद जयपुर में डेरा डाले हुए हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार को सुबह 9 बजे उनसे मिलने का समय दिया है।